डीएनए हिंदी: भारत में खगोलीय घटनाओं में Chandra Grahan 2022 सबसे महत्वपूर्ण है. बता दें कि 16 मई, सोमवार के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है, जिसे भारत सहित कई अन्य देशों में देखा जा सकेगा. ग्रहण के प्रकार की बात करें तो यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार ग्रहण का समय सुबह 7 बजकर 2 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. उस दिन विशाखा नक्षत्र रहेगा. ग्रहण की वजह से तीन राशियों को लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं.
इन्हें मिलगा Chandra Grahan 2022 से लाभ
साल के पहले चंद्र ग्रहण से मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. मेष राशि पर कृपा बरसेगी. उन्हें करियर, धन, व्यापार, सफलता इन सभी क्षेत्रों में लाभ होगा. सिंह राशि के जातकों पर भी चंद्र ग्रहण का प्रभाव अच्छा दिखेगा. पदोन्नति, आय के नए साधन आदि सभी रास्ते खुलेंगे. धनु राशि के जातकों को भी शुभ संकेत मिलने की संभावना अधिक है. प्रमोशन के साथ-साथ नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. साथ व्यापार क्षेत्र में भी वृद्धि की संभावना है.
Buddha Purnima 2022 : जानें क्या थे महात्मा बुद्ध के प्रमुख सिद्धांत और विचार
चंद्र ग्रहण के दिन इन बातों का ध्यान रखें
जिस समय चंद्र ग्रहण लगता है उस अवधि को सूतक काल कहा जाता है. सूतक काल में मंदिर के कपाट बंद रखने चाहिए. साथ ही भगवान की मूर्तियों को छूने से बचना चाहिए. इस अवधि में मीठा बोलें और क्रोध करने से बचें. इस अवधि में यात्रा करने से भी बचें और अगर घर पर गर्भवती महिला है तो उनका विशेष ध्यान रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.