Chandra Grahan 2022: 16 मई के दिन होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए सबकुछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2022, 01:54 PM IST

Photo Credit: Zee Media

कल इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा जो सुबह 8:59 से 10:23 मिनट तक रहेगा. अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

डीएनए हिंदी: 16 मई यानी कल साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगने जा रहा है. इस दिन को धार्मिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव लोगों के जीवन पर भी पड़ता है. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण  के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य और पूजा-पाठ करने से बचना चाहिए. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कल पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा जो भारत में नजर नहीं आएगा. वहीं 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा भी है. आइए जानते हैं, साल के पहले चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022)के बारे में विस्तार से. 

जानिए चंद्र ग्रहण का समय
कल इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा जो सुबह 8:59 से 10:23 मिनट तक रहेगा. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में चंद्रग्र ग्रहण दिखाई नहीं देने वाला है. इसी वजह से ग्रहण के दौरान सूतक भी नहीं लगेगी. वहीं दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.

ये भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2022: इन तीन राशियों को होगा चंद्र ग्रहण से लाभ

इन राशि को जातकों को मिलेगा लाभ
साल का पहला चंद्र ग्रहण मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों के लिए लाभदायक बताया जा रहा है. इस दौरान बनने वाले शुभ युगों से मेष राशि के लोगों को लाभ हो सकता है. नौकरी और करियर से जुड़ूी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. 
चंद्र ग्रहण के दिन सिंह राशि के जातकों को भी लाभ होने की संभावना है. उनके लिए आय के नए साधन भी बन सकते हैं.  इतना ही नहीं उनके शादी के योग भी बन सकते हैं. इसके अलावा धनु राशि के लोगों के लिए भी यह दिन लाभकारी बताया जा रहा है. धनु राशि के जातकों के जीवन में कुछ अच्छा होगा और धन की प्राप्ति भी होगी. 

ये भी पढ़ेंः Narsimha Jayanti 2022: प्रसन्न करने ले लिए करें इन मंत्रों का जाप, जानिए पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त

नवंबर में लगेगा साल का दूसरा ग्रहण
16 मई के बाद  8 नवंबर को दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा इसलिए सूतक काल भी मान्य होगा. इस साल 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण लगेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.