Dream Interpretation : क्या होता है जब सपने में दिखते हैं दुकानें और नया शहर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 24, 2022, 11:58 PM IST

Dreams : सपनों का भी अपना शास्त्र होता है. आइए जानते हैं, सपने में दिखे जब ये खास चीज़ें तो फल क्या होगा?

डीएनए हिंदी : सपनों का भी अपना शास्त्र होता है. ड्रीम एनालिस्ट से लेकर ज्योतिषी तक इनके सच-झूठ, भ्रम-वास्तविकता के जाल पर बातें करते हैं. प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य स्वप्न विज्ञान पर सटीक टिप्पणी देने के लिए विख्यात हैं. आइए उनसे जानते हैं सपने के भिन्न रंगों के बारे में.

सपने में हाथ दिखना

सपने में हाथ धोते हुए देखना शुभ नहीं माना जाता है. इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है. परिश्रम बेकार जाता है. आने वाले समय में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको भारी वित्तीय नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे सपने अशुभ योग बनाते है.

जब दिखे हस्तरेखा

सपने में हस्त रेखा दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि इसे देखने के बाद धन की प्राप्ति होती है. आर्थिक लाभ के योग बनते है. ऐसे सपने शुभ फल प्रदान करते है.

सपने में किसी नए शहर में प्रवेश

यदि आप सपने में किसी नये शहर में प्रवेश कर रहे हैं तो शुभ संकेत है. आपकी कोई बड़ी आकांक्षाएं और मनोकामना जल्दी पूरी होने वाली है. कॅरियर और व्यापार की दृष्टि से यह बहुत ही उत्तम स्वप्न माना जाता है. इसके सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेंगे. ऐसे सपने से जीवन में शुभ योग बनते हैं.

सपने में दिखती दुकानें

सपने में दुकान देखना, कार्यस्थल देखना शुभ माना जाता है. इसके सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेंगे. आने वाले समय में आप किसी नये व्यवसाय मंें संलग्न हो सकते हैं. व्यापार में बदलाव कर सकते हैं. व्यापार का स्थान भी बदल सकते हैं. यह सपना लाभ के योग बनायेगा. वित्तीय क्षेत्र में आप पहले से ज्यादा मजबूत होंगे.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Dream Meaning Swpna Fal Swpna Arth Sapna Dekhna sapne dekhne ka matlab dream meaning in hindi