डीएनए हिंदी: Ganesh Chaturthi 2022- सभी विघ्नों को हरने वाले भगवान श्री गणेश अपने भक्तों के घर एक बार फिर दर्शन देने के लिए आने वाले हैं. बता दें कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर्व 31 अगस्त (Ganesh Pujan 2022) को मनाया जाएगा. शास्त्रों में बताया गया है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. यह वही समय है जब 10 दिनों तक भगवान गणेश अपने भक्तों के घर विराजमान होते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं सुनते हैं व उन्हें पूरा करते हैं. शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दौरान भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं भगवान श्री गणेश के कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्र जिनके शुद्ध उच्चारण से गणपति महाराज होते हैं प्रसन्न.
भगवान श्री गणेश के चमत्कारी मंत्र (Shri Ganesh Mantra)
वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ।।
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं ।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ।।
कब है गणेश चतुर्थी? यहां जानें सही डेट, मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त, विसर्जन की तारीख
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ।।
सर्वाज्ञाननिहन्तारं सर्वज्ञानकरं शुचिम् ।
सत्यज्ञानमयं सत्यं मयूरेशं नमाम्यहम् ।।
लम्बोदरं महावीर्यं नागयज्ञोपशोभितम् ।
अर्धचन्द्रधरं देवं विघ्नव्यूहविनाशनम् ।।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2022 Shubh Muhurat)
गणेश चतुर्थी तिथिः बुधवार, 31 अगस्त 2022
गणेश पूजा मुहूर्त: सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:38 बजे तक
गणेश विसर्जन तिथिः शुक्रवार 9 सितंबर, 2022
चंद्र दर्शन से बचने का समयः 30 अगस्त रात्रि 03:33 से रात्रि 08:40 तक
Navratri 2022 : शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू, जानें कलश स्थापना से लेकर कन्या पूजन तक की पूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.