Hanuman Ji Mantra: हनुमान जी के इन मंत्रों में है जबरदस्त शक्ति, रोग-शत्रु से लेकर कोर्ट-कचहरी तक के संकट हर लेंगे बजरंगबली

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 28, 2023, 08:14 AM IST

हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र

Hanuman Ji Mantra: मंगलवार के दिन विधि विधान से और कर्पूर जलाकर हनुमान जी की आरती करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में हनुमान जी (Hanuman Ji Mantra) को कलयुग का देवता माना गया है. उनकी आराधना से कई कार्य सफल हो जाते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है इसलिए इस दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा की जाती है. हनुमान जी को प्रसन्न करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि मंगलवार के दिन विधि विधान से और कर्पूर जलाकर हनुमान जी की आरती करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है और उन्हें किसी भी भय से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा भक्तों को भय, संकट और शत्रुओं का नाश करने के लिए कुछ चमत्कारी मंत्र का जाप करना चाहिए. आइए जानते हैं हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र को.

करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप (Hanuman Ji Powerful Mantra)

मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ। 
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र को सबसे प्रभावी मंत्र माना गया है. इस मंत्र के जाप से भक्तों को सुख एवं समृद्धि प्राप्त होती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं और दुख एवं दर्द दूर हो जाते हैं.

ॐ नमो भगवते हनुमते नमः।

परिवार में क्लेश, दुख या गरीबी दूर करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए. इस मंत्र से भक्तों को सुख एवं शांति प्राप्त होती है.

Chanakya Niti: इन 4 लोगों से विवाद पड़ सकता है आप पर ही भारी

ॐ हं हनुमते नमः।

बजरंगबली के प्रभावी मंत्र (Bajrangbali Mantra) के जाप से व्यक्ति को कोर्ट से जुड़े मामलों में बहुत लाभ मिलता है. माना यह जाता है की कोर्ट का फैसला व्यक्ति के पक्ष में आने की संभावना बढ़ जाती है और उसे कई अन्य राहत भी मिल सकते हैं.

ॐ हं हनुमते रुद्रात्काय हुं फट।

इस मंत्र के जाप से हनुमान जी शत्रु पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करते हैं. साथ ही जो संकट उत्पन्न हो रहे हैं उनसे भी आपको छुटकारा मिल सकता है.

Punarjanam in Hindi: क्या वास्तव में पुनर्जन्म होता है? जानिए इसके पीछे छिपे कुछ अद्भुत रहस्य

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.