Holi 2022: होलिका दहन की राख का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा हर काम में फायदा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 14, 2022, 02:11 PM IST

Holika

इस बार होलिका दहन 17 मार्च को होगा. होलिका दहन की राख को कई कार्यों की सफलता के लिए काफी शुभ माना गया है.

डीएनए हिंदी: होली का त्योहार मौज-मस्ती के साथ ही कई तरह के रस्म और रिवाजों से भी जुड़ा है. बड़ी होली के दिन जहां रंग खेला जाता है, वहीं छोटी होली के दिन होलिका दहन के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होली पूजा में इसे काफी अहम माना जाता है. सिर्फ यही नहीं जानकार कहते हैं कि होलिका दहन की राख का सही इस्तेमाल किया जाए तो इससे काफी फायदे हो सकते हैं-

नकारात्मकता रहेगी दूर
माना जाता है कि होलिका दहन की राख को घर में यदि किसी साफ-सुथरी जगह पर साफ बर्तन में डालकर ढककर रखा जाता है तो इससे घर में होने वाले कलह-कलेष और नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है.

धन प्राप्ति
ज्योतिष के हिसाब से भी होलिका दहन की राख को काफी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि होलिका दहन की राख को माथे से लगाने पर भाग्य उदय होता है और धन प्राप्ति होती है. 

ये भी पढ़ें- HOLI 2022: पहली बार यहां मनाई गई थी होली, क्या आप गए हैं कभी इस जगह?

ग्रह दोष से छुटकारा
होलिका दहन की राख को भस्म भी कहा जाता है. भोलेनाथ की पूजा में भी इसका विशेष इस्तेमाल किया जाता है. कहा जाता है कि यदि होलिका दहन की राख को पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो उसके ग्रहदोष दूर होते हैं.

तरक्की के लिए
यदि आपके हर काम में बाधा हो रही हो, कहीं भी सफलता ना मिल रही हो तब भी होलिका की राख को घर में छिड़कना शुभ फलदायी बताया गया है. 


( नोट- यहां लिखे गए सभी विचार मान्यता आधारित हैं. डीएनए हिंदी इनमें से भी किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Maharashtra: होली पर दामाद को कराई जाती है गधे की सवारी, 80 साल पुरानी है परंपरा

 

होली 2022 होलिका दहन