Jyeshtha Month 2022: देखें जेठ के महीने में पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की सूची

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 19, 2022, 11:06 AM IST

ज्येष्ठ मास

सनातन धर्म में Jyeshtha Month 2022 को बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, देखिए इस मास में पड़ने वाले सभी त्योहारों की सूची.

डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह ( Jyeshtha Month 2022 ) को बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. बता दें कि ज्येष्ठ या जेठ सबसे गर्म महीनों में एक होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल यह महीना 17 मई से शुरू हो रहा है और 14 जून को खत्म होगा. आखिरी दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा भी है. शास्त्रों में बताया गया है कि ज्येष्ठ मास भगवान ब्रह्मा जी को बहुत प्रिय है. साथ ही इस महीने सूर्य देव की उपासना करने और रविवार के दिन व्रत रखने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं. इस माह में पेड़-पौधों और जीवों को जल देने से पुण्य मिलता है. 

पंचांग के अनुसार इस मास में एकदंत संकष्टी चतुर्थी, मासिक शिवरात्रि, सोमवती अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे. देखिए इन सभी त्योहारों की सूची.

Jyeshtha Month 2022 व्रत और त्योहारों की सूची

17 मई, मंगलवार ज्येष्ठ माह प्रारंभ, प्रतिपदा तिथि, बड़ा मंगलवार व्रत
19 मई, गुरुवार एकदंत संकष्टी चतुर्थी
22 मई, रविवार मासिक कालाष्टमी व्रत
26 मई, गुरुवार अपरा एकादशी
27 मई, शुक्रवार प्रदोष व्रत
28 मई, शनिवार मासिक शिवरात्रि
30 मई, सोमवार ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
03 जून, शुक्रवार विनायक चतुर्थी
07 जुलाई, गुरुवार मासिक दुर्गाष्टमी व्रत
09 जून, गुरुवार गंगा दशहरा
10 जून, शुक्रवार निर्जला एकादशी
12 जून, रविवार प्रदोष व्रत
14 जून, मंगलवार ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण में बाकी हैं बस इतने घंटे, जानें क्‍या करें क्‍या न करें

ज्येष्ठ माह का महत्व 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मास का नाम ज्येष्ठ मास इसलिए पड़ा है क्योंकि महीने के अंतिम दिन चंद्र ग्रह ज्येष्ठ नक्षत्र में विराजमान होते हैं. इस मास में व्रत और पूजा-पाठ करने से कई प्रकार के फल मिलते हैं. इसडा महीने में पक्षियों को दाना और पानी डालने के साथ, राहगीरों को पानी पिलाने का भी बहुत महत्व बताया गया है.  

Jyeshtha month 2022: भूलकर भी इस महीने दोपहर में ना सोएं, हो सकता है बड़ा नुकसान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Jyeshtha Month 2022 Hindu Festivals Dharma