Shiv Puja : कुछ इस तरह करें भगवान शिव की पूजा, इन गलतियों को करने से बचें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 11:26 PM IST

Photo Credit: Zee News

माना जाता है कि सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा मिलती है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर पूजा अर्चना करना चाहिए.

डीएनए हिंदीः सोमवार के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने का बहुत महत्व माना जाता है. हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना करना काफी लाभकारी बताया  गया है. इस दिन व्रत रखकर आप भगवान शिव और देवी पार्वती को प्रसन्न किया जा सकता है. हालांकि इस दिन पूजा अर्चना करते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.आइए जानते हैं सोमवार के दिन पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

सोमवार का व्रत रखते समय रखें इन बातों का ध्यान
माना जाता है कि सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा मिलती है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर पूजा अर्चना करना चाहिए. सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की व्रत की कथा जरूर सुननी चाहिए. 
साथ ही इस दिन एक ही बार भोजन करना चाहिए. हालांकि खाने के अलावा फलों का सेवन किया जा सकता है. कोशिश करनी चाहिए कि व्रत के दौरान आपके शब्दों से किसी को भी ठोस न पहुंचे. साथ ही इस दिन मांस-अंडा नहीं खाना चाहिए.  

ये भी पढ़ेंः Daily Horoscope : मेष, वृष, कर्क, सिंह रहें विरोधियों से सावधान, शिवजी करेंगे धनु राशि वालों का बेड़ा पार

इन गलतियों को करने से बचे 
शिवजी की पूजा सुबह-सुबह नहाकर और साफ कपड़े पहनकर करनी चाहिए. पूजा के समय गंदे कपड़े नहीं डालने चाहिए. 
शिवजी की पूजा करते वक्त दूध से जलाभिषेक करना चाहिए. 
शिवजी को जल चढ़ाते समय तांबे के लोटे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 
शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर कभी भी रोली और सिंदूर का तिलक नहीं लगाना चाहिए. 
शिवजी की पूजा को बीच में आधा-अधूरा छोड़ कर नहीं उठना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः Jyeshtha Month 2022 का दूसरा बड़ा मंगल है इस दिन, जानिए इस दिन का महत्व

बिना नहाए खाना खाने से बचें
आजकल लोगों में सुबह बिना नहाए खाने की आदत है. पर सोमवार के दिन ऐसा नहीं करना चाहिए. सोमवार के दिन सुबह नहाकर पूजा करने के बाद भी ही कुछ खाना चाहिए. 
वहीं अगर आप इस दिन व्रत नहीं रख रहे फिर भी पूजा-पाठ जरूर करें. इस दिन पूजा करने पर भगवान शिव की असीम कृपा मिलती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Dharma