trendingNowhindi4032910

Lucky Gem Stone: चाहिए खोया प्यार वापस तो फिरोजा रत्न कर सकता है कमाल, लीजिए पहनने के टिप्स

Lucky Gem Stone: बृहस्पति जी का फेवरेट रत्न फिरोजा लव लाइफ सेट करने वाला रत्न माना जाता है. जानिए कैसे इसे धारण किया जा सकता है...

Lucky Gem Stone: चाहिए खोया प्यार वापस तो फिरोजा रत्न कर सकता है कमाल, लीजिए पहनने के टिप्स
Gemstones

डीएनए हिंदीः मानव और रत्नों के बीच में महत्वपूर्ण संबंध बताया जाता है. रत्न शास्त्र में हर राशि के लिए एक अलग रत्न को फायदेमंद बताया गया है. ऐसा भी माना जाता है कि हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. सही रत्न शुभ तो गलत रत्न अशुभ परिणाम लेकर आ सकता है. यही कारण है कि ज्योतिष से सलाह लेकर ही रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. 
रत्नों की सूची में  फिरोजा रत्न  (Firoza Gem Stone) का नाम भी शामिल है जो बृहस्पति जी का रत्न बताया जाता है. इस रत्न को रत्न शास्त्र में बेहद प्रभावशाली बताया गया है. आइए जानते हैं इस रत्न को कौन धारण कर सकता है, साथ ही जानिए इसकी विशेषता के बारे में भी. 

फिरोजा रत्न को कौन धारण कर सकता है? 
फिरोजा रत्न को अंग्रेजी में टरक्वाइश कहा जाता है. यह गहरे नीले रंग का रत्न धनु और मीन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा बताया जाता है क्योंकि इन दोनों राशि के स्वामी बृहस्पित देव हैं. इसके अलावा मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि के जातक भी इसे पहन सकते हैं. फिरोजा रत्न के साथ हीरा भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए. इसके पीछे का कारण बृहस्पति और शुक्र ग्रह में शत्रुता का भाव माना जाता है. 

ये भी पढ़ेंः Astro Tips to Lose Weight: वजन घटाने के लिए भी ज्योतिष में बताए गए हैं उपाय, यह करेंगे तो हो जाएंगे दुबले

फिरोजा रत्न पहनने के लाभ - 
फिरोजा रत्न का सही से इस्तेमाल करने पर प्रेम और करियर दोनों में सफलता मिलती है. इतना ही नहीं वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां से मुक्ति पाने के लिए भी यह रत्न बहुत लाभदायक होता है. इसके अलावा लोकप्रियता और मित्रता को बढ़ाने में भी फिरोजा रत्न बहुत मदद करता है. बहुत से लोग इस रत्न को बौद्धिक क्षमता के विकास और आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी के मकसद से पहनते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर के मेन गेट पर लगाते हैं तोरण तो मिलता है यह शानदार लाभ

फिरोजा धारण करने की विधि - 
फिरोजा धारण करने के लिए  शुक्रवार, गुरुवार और शनिवार का दिन अच्छा बताया जाता है. वहीं इस रत्न को चांदी या तांबे में धारण किया जा सकता है. कहा जाता है कि इसे पहनने से पहले दूध, शहद, मिश्री और गंगाजल के घोल में डालकर रखना चाहिए. फिरोजा रत्न पहनते समय किसी गरीब हो दान देना लाभदायक बताया जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.