Mangal Gochar 2022: आज होगा इस लाल ग्रह का गोचर, इन 3 राशियों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 10, 2022, 06:01 PM IST

Mangal Gochar 2022, Mangal Gochar in August, Mangal Gochar 2022 time, मंगल गोचर 2022

Mangal Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के Mangal Transit हो रहा है. इस ट्रांजिट का असर मुख्यतः तीन राशियों पर पड़ने वाला है. जानिए कौन सी हैं वे तीन राशियां जो मंगल के इस राशि परिवर्तन से गुज़र रही हैं.

डीएनए हिंदी: Mangal Gochar 2022- 10 अगस्त यानी आज मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. बता दे कि ग्रहों के सेनापति मंगल मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसा होने से मेष राशि का अंगारक योग समाप्त हो जाएगा और राहु व मंगल की युति खत्म हो जाएगी. इस राशि परिवर्तन से सभी राशि के जातकों पर शुभ और अशुभ असर पड़ेगा. किसी के लिए यह शुभ परिणाम लाएगा तो किसी के लिए इसे अशुभ माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी तीन राशियां है जिन पर मंगल गोचर से अशुभ प्रभाव पड़ने की संभावना अधिक है. आइए जानते हैं किन राशियों पर पड़ेगा मंगल गोचर से बुरा असर.

मेष राशि (Mars Transit- Mesh Rashi)

बता दे की मेष राशि के जातकों का स्वामी ग्रह मंगल है. लेकिन इस राशि परिवर्तन से उन्हें कुछ मामलों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों को खर्चों पर सोच-समझकर फैसला लेना होगा. ऐसा न करने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसी प्रकार सेहत के मामलों में भी उन्हें अधिक सतर्क रहना होगा. पारिवारिक जीवन में भी कुछ समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना अधिक है.

Astro Tips: इन तिथियों और दिन पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए गृह प्रवेश 

मिथुन राशि (Mangal Rashi Parivartan 2022- Mithun Rashi)

मिथुन राशि के लिए मंगल गोचर अशुभ साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मंगल ग्रह इस राशि के 12वें भाग में स्थापित होंगे. ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ बताया गया है. इससे जातकों को बिजनेस या नौकरी मैं परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं सेहत पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. खतरा इस बात का भी है कि यात्रा के दौरान आपकी कोई महंगी चीज चोरी अथवा लापता हो सकती है. दांपत्य जीवन में भी वाद-विवाद की संभावना अधिक है. ज्योतिष विशेषज्ञ यह सलाह देते हैं मिथुन राशि के जातक धैर्य और संयम से काम लें नहीं तो काम अधिक बिगड़ सकता है. 

तुला राशि (Mangal Gochar 2022- Tula Rashi)

तुला राशि के जातकों को भी इस ग्रह गोचर से संभल कर रहना होगा. मंगल ग्रह इस राशि के आठवें भाव में स्थापित होंगे जिसे अशुभ माना गया है. इससे बीमारी का खतरा, किसी दुर्घटना में चोट लगने का खतरा अधिक है. ज्योतिष विशेषज्ञ इस बात की सलाह देते हैं गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और सोच समझकर बोलें. संभावना यह भी है कि आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Rashi Parivartan 2022: अब शुक्र, मंगल और सूर्य बदलेंगे घर, जानें किस राश‍ि पर होगा कैसा प्रभाव

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mangal Gochar 2022 Mars Transit 2022 Rashi Parivartan 2022 Dharma