trendingNowhindi4022205

May 2022 Important Dates: कौन-कौन से हैं मई में होने वाले महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार

May 2022 में अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी, सीता नवमी जैसे अन्य कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे, जानिए सभी महत्वपूर्ण तिथि.

May 2022 Important Dates: कौन-कौन से हैं मई में होने वाले महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार
सांकेतिक चित्र

डीएनए हिंदी: हिन्दू पंचांग में मई 2022 माह ( May 2022 Important Dates ) में कई बड़े व्रत और त्योहार वर्णित किए गए हैं और इनके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. मई 2022 में अक्षय तृतीया, मोहिनी एकादशी, सीता नवमी जैसे अन्य कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. साथ ही मई महीने में कई मुख्य जयंती और दिवस भी पड़ते हैं. आइए जानते हैं मई महीने में पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण तिथियां.

May 2022: व्रत एवं त्यौहार

2 मई चंद्रदर्शन
3 मई अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
4 मई विनायक चतुर्थी व्रत
8 मई गंगा सप्तमी
10 मई सीता नवमी, जानकी जयंती
12 मई मोहिनी एकादशी व्रत
13 मई प्रदोष व्रत
14 मई नृसिंह चतुर्दशी व्रत
15 मई व्रत (पूर्णिमा)
16 मई स्नानजान, वैशाखी पूर्णिमा
19 मई गणेश चतुर्थी व्रत
26 मई अचला/अपरा एकादशी व्रत
27 मई प्रदोष व्रत
28 मई शिव चतुर्दशी व्रत
30 मई वट व्रत, सोमवती अमावस्या
31 मई चंद्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2022 : भोलेनाथ की इस विधि से कीजिए पूजा, दूर होंगे कई कष्ट

May 2022: महत्वपूर्ण जयंती और दिवस

1 मई महाराष्ट्र, गुजरात स्थापना दिवस
3 मई अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस
8 मई विश्व रेडक्रास दिवस
16 मई गुरु गोरखनाथ प्रगटन दिवस
22 मई राजा राममोहन राय जयंती
27 मई पंडित जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि
31 मई धूम्रपान निषेध तिथि

May 2022 विवाह, मुंडन आदि शुभ मुहूर्त 

  • मुण्डन शुभ मुहूर्त- 6, 18 और 26 मई

  • विवाह शुभ मुहूर्त - 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26 और 31 मई

  • गृहप्रवेश शुभ मुहूर्त - 11, 12 और 26 मई

यह भी पढ़ें: सफलता के लिए जीवन में अपनाएं ये Geeta Updesh

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें