Mor Pankh Upay: श्रावण के महीने में दुश्मन की कुदृष्टि से बचने के लिए करें मोर पंख के ये उपाय

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 16, 2022, 02:19 PM IST

Sawan 2022 totke, Morpankh totke, मोर पंख 

Mor Pankh Upay: भगवान श्री कृष्ण का सबसे प्रिय वस्तु है मोर पंख, इसलिए सावन मास में कुछ उपाय करने से बहुत लाभ होता है.

डीएनए हिंदी: Mor Pankh Upay- सावन तो पवित्र महीना शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास का विशेष महत्व है लेकिन आपको बता दें कि भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ सावन में भगवान श्रीकृष्ण की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस पवित्र मास में भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) की पूजा करने से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का सबसे प्रिय वस्तु है मोर पंख (Mor Pankh ke Totke). इसलिए अगर सावन माह में मोर पंख के कुछ उपायों को अपनाया जाए तो कई कष्ट दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है मोर पंख के उपाय. 

ग्रह शांति के लिए करें ये उपाय (Mor Pankh Grah Shanti)

यदि आप ग्रहों के दुष्प्रभाव से चिंतित हैं और उसको कम करने के लिए उपाय ढूंढ रहे हैं तो सावन माह आपके लिए सबसे उपयोगी है. इस माह में जिस ग्रह से पीड़ा मिल रही है उसका 21 बार मंत्र बोले और मोर पंख पर पानी के छींटे दें. ऐसा करने के बाद उसे पूजा स्थान पर रख दें और भगवान से ग्रह शांति की प्रार्थना करें. कुछ दिनों बाद ही आप सकारात्मक परिणाम देखेंगे.

Sawan Somvar 2022: ताजे फलों के रस से शिव का अभिषेक करने के मिलते हैं ये फल

धन लाभ के लिए करें ये उपाय (Sawan 2022 Upay)

सावन के माह में मोर पंख का टोटका धन लाभ के लिए बहुत उपयोगी है. ऐसा करने के लिए श्री कृष्ण मंदिर में मोर पंख स्थापित करें. प्रतिदिन पूजा करें और ठीक 40 दिन बाद उसे अपनी तिजोरी या जहां धन रखते हैं वहां स्थापित कर दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी और रुके हुए काम पूर्ण हो जाएंगे.

कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति (Kaalsarp Dosh Mor Pankh)

कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए मोर पंख सबसे उपयोगी वस्तु है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने भी मुकुट में मोर पंख इसी दोष से छुटकारा पाने के लिए किया था. इसलिए कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए साथ मोरपंख को तकिए में डालकर सोएं. ऐसा करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा.

Sawan 2022 Upay: जीवन में खुशहाली के लिए श्रावण मास में अपनाएं ये उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.