trendingNowhindi4033371

Mrityu Panchak 2022: इन पांच दिनों में न करें कोई भी शुभ कार्य, हो सकता है गंभीर नुकसान

Mrityu Panchak 2022: इन 5 दिनों में किए जाने वाले कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होते हैं और उन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.

Mrityu Panchak 2022: इन पांच दिनों में न करें कोई भी शुभ कार्य, हो सकता है गंभीर नुकसान
मृत्यु पंचक 2022

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र में पांच ऐसे दिन (Mrityu Panchak 2022) बताए गए हैं जिसमें कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. ज्योतिष में इन 5 दिनों को पंचक कहा गया है. माना जाता है कि इन 5 दिनों में किए जाने वाले कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होते हैं और उन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है. बता दें कि 15 जून से आषाढ़ माह का प्रारंभ हो चुका है इसलिए जल्द ही पंचक शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं किन 5 दिनों में नहीं करना है कोई भी शुभ कार्य. 

इस दिन से शुरू हो रहा है पंचक (Mrityu Panchak 2022)

ज्येष्ठ महीने में पंचक 18 जून 2022 शनिवार को शुरू हो रहा है जो कि अगले 5 दिनों तक रहेगा. यानी इसका समापन 23 जून 2022 गुरुवार होगा. पंचांग के अनुसार जब शनिवार के दिन पंचक शुरू होता है तो उसे मृत्यु पंचक कहते हैं. मृत्यु पंचक को बहुत ही शुभ माना गया है. बता दें कि पंचक (Panchak) के भी 5 प्रकार होते हैं-

  • रोग पंचक

  • राज पंचक

  • अग्नि पंचक

  • मृत्यु पंचक

  • चोर पंचक

इस महीने मृत्यु पंचक पड़ रहा है जिस वजह से यह पंचक काल बेहद सतर्क रहने वाले दिनों में से एक है. 

Jagannath Rath Yatra 2022: 15 दिनों तक क्यों बीमार रहते हैं भगवान जगन्नाथ, जानिए रहस्य

मृत्यु पंचक (Mrityu Panchak 2022) की कुछ प्रमुख बातें

  • मृत्यु पंचक पूरी तरह से शुभ माना गया है इसमें मृत्यु के समान कष्ट होता है.

  • मृत्यु पंचक के दिनों में कोई भी जोखिम से भरा काम नहीं करना चाहिए अन्यथा व्यक्ति पर बहुत बड़ी मुसीबत पड़ सकती है.

  • इन दोनों में कोई भी चोट लगने या दुर्घटना होने वाले कार्यों को नहीं करना चाहिए. ऐसे में नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है.

Meditation के समय करें इन शक्तिशाली मन्त्रों का जाप

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.