Name Astrology: इस Letter से है नाम तो होगा पैसा ही पैसा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 01, 2022, 02:32 PM IST

सांकेतिक चित्र

Name Astrology: अंग्रेजी के अलग अक्षरों से शुरू हो रहा हो नाम तो जीवन पर पड़ता है अलग-अलग प्रभाव

 डीएनए हिंदी: ज्योतिष में नाम (Name Astrology) के पहले अक्षर को बहुत ही मत्वपूर्ण बताया गया है. इसका प्रभाव व्यक्ति के निजी और व्यवसायिक जीवन पर भी पड़ता है. ज्योतिष विद्या के द्वारा हम नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति का भविष्य और उसके भाग्य के बारे में जान सकते हैं. यहां तक कि इससे व्यक्ति की पर्सनालिटी का भी पता चल जाता है. यह भी कहा जाता है कि कुछ खास अक्षरों (first letter of name) से नाम शुरू होने पर व्यक्ति धन और ऐश्वर्य के मामले में कभी पीछे नहीं रहता है. आइए जानते हैं किन अक्षरों के नाम वाले होते हैं धन के मामले में लकी. 

A अक्षर (Letter A) के व्यक्ति होते हैं ईमानदार 

जिन लोगों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वे बहुत मेहनती और ईमानदार होते हैं. उन्हें अपने जीवन में एकाएक सफलता प्राप्त होती है. जिस वजह से इनके पास धन की कमी दूर हो जाती है. यही कारण है इन्हें धन के मामले में भाग्यशाली माना गया है. 

R नाम (Letter R) के व्यक्ति होते हैं बुद्धिमान और पैसे वाले

जिनका नाम R से शुरू होता है वे लोग बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. माना यह भी जाता है कि उनमें आत्मविश्वास भी बहुत होता है. ये अपनी मेहनत और लगन के कारण सभी सफलताएं हासिल करते हैं. जिस वजह इनके पास धन की कमी नहीं होती है. 

Temple Etiquette : मंदिर में घंटी बजाने से होंगे ये फायदा, इसके पीछे है वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व

S अक्षर (Letter S) के लोग होते हैं टैलेंटेड

जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वे बहुत टैलेंटेड और मेहनती होते हैं. साथ ही ये अपनी बुद्धिमानी से और मेहनत से सफलता हासिल करते हैं. ये हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं और पैसा, पद, व ऐश्वर्य हासिल करते हैं. 

V नाम (Letter V) के लोग बनना चाहते हैं बॉस

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम V अक्षर से शुरू होता है वे जल्दी सफलता पाते हैं. इनमें खासियत यह होती है कि जो काम ये हाथ में लेते हैं वह पूरा करके ही  की चैन की सांस लेते हैं. जिस वजह से ये जीवन में सफल होते हैं और इनके पास धन व ऐश्वर्य की कमी नहीं होती है. 

Shubh Muhurat June 2022: इस महीने में हैं विवाह के 12 शुभ मुहूर्त, जानें तिथि और महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Astrology Name Astrology धर्म