Puja Ghar Vastu Tips : अशुभ है मंदिर में इन चीजों को रखना, बढ़ सकती हैं परेशानियां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 24, 2022, 02:16 PM IST

सांकेतिक चित्र

Puja Ghar Vastu Tips : में वास्तु का विशेष ध्यान रखने की ज़रुरत पड़ती है. भूल से भी पूजा घर में कुछ चीज़ें नहीं रखनी चाहिए. देखिए लिस्ट.

डीएनए हिंदी: अधिकांश हिंदू घरों में पूजा घर का खास स्थान होता है, यह स्थान आध्यात्मिक और धार्मिक संतुष्टि का होता है. इस जगह का वास्तु खास होता है लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां  कर देये हैं जिनके कारण भगवान नाराज हो जाते हैं और हमारी पूजा का असर उल्टा पड़ जाता है. इसलिए पूजा घर में कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जिससे आप मनचाहा फल पा सकते हैं और भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं. 

पूजा घर वस्तु

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा का स्थान पूर्व और उत्तर के कोण में होना चाहिए, जिसे ईशान कोण भी कहा जाता है. साथ ही यह भी बताया गया है कि मूर्तियों को स्थापित करते समय ध्यान रखें कि वह आठ अंगुल से बड़ा ना हो. अगर वह मूर्तियां मिट्टी की हैं तो यह और भी अच्छी बात है. 

Masik Shivratri 2022: मासिक शिवरात्रि का है खास महत्व, इन मंत्रों से करें महादेव को प्रसन्न

पूजा घर ( Puja Ghar ) में इन नियमों का करें पालन

  • पूजा घर में खंडित मूर्तियों को बिल्कुल भी ना रखें. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ना निश्चित है. 

  • पूजा घर में भगवान गणेश की प्रतिमा जरूर रखनी चाहिए. ध्यान रहे वो भी कहीं से टूटा हुआ ना हो. 

  • घर के मंदिर में गणेश जी की 2 मूर्तियां रख सकते हैं. ध्यान रहे कि उनके मूर्तियों की संख्या विषम यानि 3, 5, 7 ना हो. 

  • यह भी ध्यान रखें कि पूजा घर में भगवान गणेश की प्रतिमा का मुख उत्तर दिशा में जरूर हो. 

  • अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रहे कि शिवलिंग का आकार अधिक बड़ा ना हो. 

  • वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि औजा घर में कम से कम पांच देवताओं की मूर्ति अवश्य रखें और से कम से कम एक मां दुर्गा की मूर्ति जरूर हो. 

  • इस बात ध्यान रखें कि श्री कृष्ण की मूर्ति कभी भी अकेले ना हो. मूर्ति में राधा रानी का होना आवश्यक है. 

  • जो दीपक आप भगवान के सामने जलाते हैं वो कहीं से भी टूटा नहीं होना चाहिए. इससे घर में अशुभता आती है. 

  • भगवान को चावल अर्पित करते समय ध्यान रखें कि उनके दाने टूटे ना हों. इसे पूजा में अशुभ माना जाता है. 

Rahu Shukra Yuti: शुरू हो रहा है शुक्र ग्रह का क्रोध योग, इन पांच राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.