Shani Dev Puja Upay शनि देव की पूजा करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 14, 2022, 11:03 AM IST

Shani Dev Puja Upay: स्वभाव से शनि देव अत्यंत सरल किंतु व्यवहार से क्रोधी हैं इसलिए इन्हें प्रसन्न रखना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में शनि देव को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. वह इसलिए क्योंकि शनि देव ( Shani Dev Puja Upay ) कर्म के अनुसार लोगों को फल प्रदान करते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार शनि देव माता छाया और भगवान सूर्य के पुत्र हैं और इन्हें महादेव का आशीर्वाद भी प्राप्त है. यही कारण है कि हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शनिवार के दिन शनिदेव की आराधना करनी चाहिए. ऐसा करना इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि भगवान शनि के आशीर्वाद से कई प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं. मान्यता यह है कि स्वभाव से शनि देव अत्यंत सरल किंतु व्यवहार से क्रोधी हैं इसलिए इन्हें प्रसन्न रखना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. अगर शनिदेव ( Shani Dev ) किसी व्यक्ति से क्रोधित हो जाते हैं तो उसके जीवन में बुरा समय आना तय माना जाता है. इसलिए इनकी पूजा करते समय इन गलतियों को न दोहराएं. 

Narsimha Jayanti 2022: प्रसन्न करने ले लिए करें इन मंत्रों का जाप, जानिए पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Shani Dev Puja Upay Shani Dev