Budhaditya Yog: आज बनेगा बुधादित्‍य योग, इन लोगों की होगी बल्‍ले -बल्‍ले

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2022, 04:48 PM IST

(सांकेतिक चित्र)

वृषभ राशि में बनने वाला Budhaditya Yog कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है.

डीएनए हिंदी: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की युति से जातकों के जीवन में कई शुभ योग बनते हैं. ऐसा ही एक योग है बुधादित्य योग ( Budhaditya Yog ) जो कि वृषभ राशि में सूर्य व बुध के कारण बन रहा है. यह योग तब बनता है जब सूर्य व बुध एक ही स्थान में उच्च स्थिति में विराजमान होते हैं. वृषभ राशि में बनने वाला यह योग कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. आइए जानते हैं किन राशियों को बुधादित्य योग फायदा देगा.

कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग सबसे लाभकारी साबित होगा,  वह इसलिए क्योंकि उनकी कुंडली के ग्यारहवें भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इसे आय का भाग कहा जाता है. यही कारण है कि इस योग से आपकी आय में वृद्धि होगी और व्यापारियों को मुनाफा होने की संभावना बढ़ जाएगी.

सिंह राशि- सिंह राशि जातकों के कुंडली में दशम भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इसलिए इस राशि के जातकों के लिए यह योग खुशियों भरा रहेगा. इस दौरान आपकी प्रतिष्ठा व मान सम्मान में वृद्धि होगी. धर्म लाभ भी हो सकता है. साथ ही नौकरी पेशा लोगों के लिए तरक्की मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. 

Surya Gochar 2022: सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा असर

मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए भी बुधादित्य योग बहुत फायदेमंद साबित होगा. इसका निर्माण 2 भाव में हो रहा है, जिसे धन व वाणी का भाग कहा जाता है. यही कारण है कि इस योग से धन लाभ हो सकता है. साथ ही करियर में भी पदोन्नति हो सकती है. राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह योग सफलता ला सकती है.

कब बन रहा है Budhaditya Yog

हिन्दू पंचांग के अनुसार सूर्य का वृषभ राशि में गोचर होने के साथ ही बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन की तिथि 15 मई 2022, रविवार अंकित की गई है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Budhaditya Yog Astrology Dharma