Turtle Ring Jyotish Tips: कछुए वाली अंगूठी होती है बेहद लाभदायक, पहनना है तो ज़रूर रखें इन चीज़ों का ध्यान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 04, 2022, 12:56 PM IST

turtle ring benefits: कछुए की अंगूठी

Jyotish Tips for Turtle Ring: ज्योतिष में कछुए की अंगूठी को बहुत शुभ माना गया है, इस अंगूठी का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है.

डीएनए हिंदी: Jyotish Tips for Turtle Ring- कई लोग अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए अंगूठी पहनते हैं. सोने, चांदी या डायमंड से बनी अंगूठी पहनना आज-कल आम बात है. लेकिन वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में अंगूठी से जुड़ी कुछ ऐसे उपायों के विषेय में बताया है. मान्यता है कि अंगूठी पहनने से जीवन में सुख-समृद्धि, कारोबार में लाभ और धन में वृद्धि के आसार बढ़ जाते हैं. ऐसे में ज्योतिष में कछुए वाली अंगूठी को बहुत शुभ माना गया है. इस अंगूठी का संबंध माता लक्ष्मी से माना जाता है. ज्योतिष के साथ फेंगशुई शास्त्र में भी कछुए (Turtle Ring Benefits) को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इसे पहनते समय व्यक्ति को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा नहीं करने से व्यक्ति को नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं. 

इस दिन खरीदे ये अंगूठी (Turtle Ring Rules)

कई बार ऐसा होता है कि लोग बिना जाने कछुए की रिंग कभी भी खरीद लेते हैं. ज्योतिष में इसके दुष्प्रभाव विस्तार से बताए गए हैं. व्यक्ति के लिए शुक्रवार के ये अंगूठी खरीदना बहुत फायदेमंद बताया गया है. वह इसलिए क्योंकि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है, जिस वजह से व्यक्ति पर उनकी कृपा बनी रहती है. 

शास्त्रों में आषाढ़ माह को माना गया है उत्तम माह, जानिए त्योहार और व्रतों की लिस्ट

अंगूठी के विषय में सब कुछ जान लें

किसी भी रत्न या अंगूठी पहनने के लिए ज्योतिष विद्वान जातक की कुंडली जांचते हैं. फिर उसे अंगूठी का सुझाव देते हैं. ऐसे में व्यक्ति को बिना किसी ज्योतिष सुझाव के अंगूठी नहीं पहननी चाहिए. इसका दुष्प्रभाव व्यक्ति पर पड़ सकता है और व्यक्ति पर संकट के बदल मंडरा सकते हैं. 

पूजा-पाठ करके ही ग्रहण करें (Rules for Turtle Ring)

कई बार ऐसा देखा कि लोग सोने या चांदी की अंगूठी फैशन के लिए किसी भी दिन पहन लेते हैं. लेकिन कछुए की अंगूठी पहनने से पहले व्यक्ति को पूजा-पाठ जरूर करनी चाहिए. ऐसा न केवल इसके साथ बल्कि किसी भी शुभ रत्न को धारण से पहले करना चाहिए. इसके साथ शुभ मुहूर्त, दिन और समय का भी विशेष ध्यान रखें. यह आपके लिए अधिक लाभ लाएगा.

Chaturmas 2022: इन राशियों के लिए खास है जुलाई,जानें भगवान विष्णु होंगे किन पर मेहरबान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Turtle Ring jyotish tips Jyotish Shastra