Vastu Tips: स्नेक प्लांट दिलाएगा आपको सुख और शांति, जानिए करियर के लिए है कितना फायदेमंद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 14, 2022, 05:28 PM IST

Photo Credit: Zee Media

Vastu Tips: घर में Snake Plant लगाने से ढेर सारे फायदे मिलतें हैं. उनके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

डीएनए हिंदीः आजकल पौधों को घर में सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसके बहुत सारे फायदे भी हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में भी घर में पौधे लगाने के ढेर सारे फायदे बताएं गए हैं. ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट (Benefits of Money Plant) जिसे घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि घर में स्नेक प्लांट (Snake Plant) लगाने से पाॅजिटीविटी और खुशहाली आती है. सुख और समृद्धि के लिए आप भी घर में स्नेक प्लांट लगा सकते हैं. आइए जानते हैं स्नेक प्लांट को घर में कहा लगाना चाहिए और उससे कौन-कौन से फायदे मिलते हैं. 

Snake Plant लगाने से मिलते हैं फायदे
घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए स्नेक प्लांट लगाया जा सकता है. माना जाता है कि इस स्नेक प्लांट को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इतना ही नहीं इस पौधे को लगाने से घर में होने वाले सारे लड़ाई-झगड़े खत्म हो जाते हैं. इस पौधे की सकारात्मकता करियर में कुछ बेहतर करने के लिए भी मोटिवेट करती है.  शुद्ध हवा के लिए भी स्नेक प्लांट बहुत फायदेमंद माना जाता है.

ये भी पढ़ेंः Buddha Purnima: Lumbini क्यों जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी? क्यों बौद्ध धर्म के लिए ख़ास है यह जगह? 

कहा लगाना चाहिए Snake Plant?
वास्तु शास्त्र की माने तों घर में सुख समृद्धि के लिए स्नेक प्लांट को घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है बस इसे लगाते समय दिशा का ध्यान रखना होगा जरूरी होता है. स्नेक प्लांट को बेडरूम में रखना अधिक लाभकारी होता है. इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि इस पौधे को दूसरों की नजरों से छुपाकर रखना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः Shani Dev Puja Upay शनि देव की पूजा करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

मनी प्लांट भी है काफी फायदेमंदः
बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए बहुत से लोग घर में मनी प्लांट लगाने की सलाह देते हैं. ऐसे ही कहा जाता है कि यह पौधा जैसे-जैसे बड़ा होता है, वैसे-वैसे घर में धन की बढ़ोतरी होती जाती है. इतना ही नहीं मान्यताएं ये भी हैं कि मनी प्लांट का पौधा किस्मत और मजबूत रिश्ता भी मजबूत बनाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.