Vastu Tips: इस दिन झाडू को लेकर रखें इन ज़रुरी बातों का ध्यान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 23, 2022, 05:36 PM IST

Photo Credit: Zee News

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में झाडू खरीदने के लिए सबसे अच्छा दिन शनिवार को माना गया है.

डीएनए हिंदीः घर में सुख और समृद्धि के लिए कुछ भी खरीदने और बेचने से पहले ध्यान देने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि झाडू खरीदते समय गलती करने पर घर में कंगाली की स्थिति आ सकती है.  घर के लिए झाडू (Broom) खरीदने से पहले भी कुछ बातों का रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में भी झाडू खरीदने से जुड़ी बातों का उल्लेख किया गया है. आइए जानते हैं घर के लिए झाडू खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

कब खरीदनी चाहिए झाडू 
वास्तु शास्त्र में झाडू खरीदने के लिए सबसे अच्छा दिन शनिवार को माना  गया है. माना जाता है कि इस दिन घर के झाडू खरीदने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. नया झाडू हमेशा कृष्ण पक्ष खरीदना चाहिए. शुक्ल पक्ष में झाडू खरीदना अशुभ माना जाता है. 
ऐसे में आप भी घर के लिए झाडू किसी और दिन खरीदने से बेहतर शनिवार के दिन खरीदें. इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही झाडू को पैर नहीं लगाना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. 

ये भी पढ़ेंः Rahu Shukra Yuti: शुरु हो रहा है शुक्र ग्रह का क्रोध योग, इन पांच राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

जानिए झाडू रखने की सही जगह 

  1. सुख और समृद्धि के लिए झाडू को हमेशा घर के दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए. साथ ही झाडू को ईशान कोण में रखने से बचना चाहिए. ईशान कोण को उत्तर पूर्व दिशा के रूप मं भी समझा जा सकता है. 
  2. झाडू को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए. ऐसे किसी भी स्थान पर झाडू को रखने से बचना चाहिए जहां लोगों की नजरें पहुंचें. 
  3. झाडू को कभी भी तिजोरी के आस-पास नहीं रखना चाहिए. 
  4. झाडू को किचन में रखने से भी बचना चाहिए. किचन में झाडू रखना अशुभ माना जाता है. 
  5. साथ ही सूर्यास्त के बाद झाडू लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने पर घर में धन की कमी हो जाती है.  
  6. इसके अलावा घर का झाडू किसी भी अन्य व्यक्ति को देने से बचना चाहिए. किसी और को अपने घर का झाडू देना अशुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ेंः Chanakya Niti: न करें ये कुछ काम ताकि ज़िंदगी में न हो कोई गड़बड़

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.