Bhai Dhooj 2022: कब है भाई दूज, जान लें शुभ मुहूर्त और तिलक लगाने का सही तरीका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 18, 2022, 08:53 AM IST

Bhai Dooj 2022

इस बार भाई दूज 27 अक्टूबर को है. जान लीजिए भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त और तिलक लगाने का सही तरीका.

डीएनए हिंदी: दिवाली के बाद गोवर्धन और इसके बाद आता है भाई दूज का त्योहार. रक्षाबंधन की तरह ही साल भर बहनें इस दिन का भी खूब इंतजार करती हैं. इस बार भाई दूज 27 अक्टूबर (Bhai Dhooj date) को है. कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई को टीका लगाती हैं, आरती करती हैं और उसकी लंबी उम्र व सेहतमंद जिंदगी की कामना करती हैं. जानिए कैसे मनाया जाता है ये त्योहार, क्या है शुभ मुहूर्त और टीका लगाने का सही तरीका-

कैसे मनाया जाता है भाई दूज का त्योहार
रक्षाबंधन पर जिस तरह बहनें खुद भाई के घर जाती हैं, भाई दूज पर भाई के बहनों के घर जाने की परंपरा है. बहनें इस दिन भाई को अपने घर बुलाती हैं, उसका टीका करती हैं. टीका करने के बाद भाई को सूखा नारियल दिया जाता है और उसके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की जाती है. 

यह भी पढ़ें- दिवाली के दिन घर पर दिख जाएं ये चीजें तो समझ लीजिए मां लक्ष्मी हो गईं प्रसन्न

क्या है भाई दूज 2022 का शुभ मुहूर्त 
भाई दूज तारीख- 27 अक्तूबर 2022
भाई दूज पर तिलक शुभ मुहू्र्त: 12:14 से 12:47 तक

क्या है तिलक लगाने का सही तरीका
-सही मुहूर्त के समय पर नहा-धोकर साफ कपड़े पहनकर तैयार हो जाएं.
- तिलक की थाली में कुमकुम, फल, फूल, मिठाई और गोला रख लें।
- अब भाई को ऐसी जगह बिठाएं जहां से उसका मुंह उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा की ओर हो और बहन का मुंह पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.
-इसके बाद भाई को तिलक लगाएं.
-तिलक करने के बाद गोला भाई को दें और उनकी आरती उतारें.
-अब भाई को मिठाई खिलाएं और अपने हाथों से बना भोजन कराएं.

यह भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर पुराने दीये से होती है यमराज की पूजा, जानें नियम और विधि

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.