Char Dham Yatra Registration: बंद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए कैसे कराए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरा आसान तरीका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 23, 2023, 11:36 AM IST

Char Dham Yatra के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खोलने की घोषणा की जा चुकी है जिसके चलते यात्री के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: देवभूमि उत्तराखंड में हर साल होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर इस साल भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए जाते हैं, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. ऐसे में आज से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इसको लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज सुबह सात बजे से शुरू हो गए हैं.   

चारधाम यात्रा को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज में  केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है . इसके अलावा गंगोत्री व यमुनोत्री धामों के लिए रजिस्ट्रेशन तब होंगे, जब उनके कपाट खुलने की अधिकृत सूचना सामने आ जाएगी. 

Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के दौरान क्यों होती है तीर्थयात्रियों की मौत, क्यों मुश्किल है 'धर्म' की डगर?

राज्य सरकार ने पूरी की तैयारियां

जानकारी के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए पहले फेज में केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन क्रमश: नौ हजार व 10000 पंजीकरण किए जाएंगे. इन धामों में यात्रा के दौरान वाहन क्षमता केदारनाथ में 15000 व बदरीनाथ में 18000 यात्री निर्धारित की गई है. इस बार सरकार का जोर इस बात पर ज्यादा है कि वाहन क्षमता को लिमिट में ही रखा जाए. इसके लिए सरकार ने एक गाइडलाइन भी जारी की है. 

इन चीजों की होगी जरूरत

अगर आप चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स अवश्य होने चाहिए इनमें आधार कार्ड फोटो, स्थाई पता और सही मोबाइल नंबर शामिल हैं. 

क्यों महत्वपूर्ण है हनुमान जी का 'पंचमुखी' अवतार, जानिए कैसे दूर करता है वास्तु दोष?

कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अगर आप चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर  जाकर फॉर्म भरना होगा. इसके अलावा आप  वाट्सएप नंबर 91-8394833833  पर यात्रा टाइप करके भी आवेदन कर सकते हैं.  वहीं टोल फ्री नंबर 0135-1364 या एप touristcareuttrakhand के जरिए भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.