Khatu Shyam Mandir: इस तारीख को खुलेगा खाटू श्याम जी का दरबार, जानें कब और कैसे कर सकेंगे दर्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 30, 2023, 01:26 PM IST

मंदिर के विस्तार के लिए दो माह पूर्व खाटू श्याम मंदिर के कपाट बंद किए गए थे. डीएम के तैयारियों का जायजा लेने के बाद भक्तों के लिए मंदिर खोला जाएगा.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के सीकर में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) के दो माह से बंद चल रहे कपाट. जल्द ही खुलने वाले है. उनके दर्शन अभिलााी भक्तों के ​लिए यह बड़ी खबर है. इसकी वजह खाटू श्याम मंदिर में हर दिन लाखों की संख्या में भक्तों का पहुंचना है. इसी को देखते हुए मंदिर के विस्तार के लिए 13 नवंबर 2022 से मंदिर के कपाट बंद कर काम शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो चुका है.  

दरअसल, सीकर के जिलाधिकारी अमित यादव ने हाल ही में मंदिर के विस्तार से लेकर सभी तैयारियों के लिए एक समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने मंदिर कमेटी को 15 जनवरी तक भी तैयारियों को निपटाने के आदेश दिए हैं. 15 जनवरी को मंदिर खुलने से पहले एक बार फिर डीएम मंदिर की तैयारियों का खुद जायजा लेंगे. प्रशासन की मोहर लगने के बाद खाटू श्याम मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. 

हर दिन एक लाख भक्त आराम से कर सकेंगे दर्शन

खाटू श्याम जी मंदिर में विस्तार के बाद यहां हर दिन एक लाख भक्तों के आराम से दर्शन करने की व्यवस्था कर दी गई है. अब भक्तों की 16 लाइनें लगेंगी. इन्हीं लाइनों में लगकर भक्त आराम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे. वहीं सीकर के कलेक्टर ने कहा कि हमारा लक्ष्य मंदिर में हर दिन 10 लाख से भी ज्यादा भक्तों के दर्शन की व्यवस्था करना है. साथ ही आराम से दर्शन की करने की व्यवस्था की गई है. 

अब हर दर्शन के मिलेगा ज्यादा समय

घाटू श्याम के भक्तों को मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए पहले से भी ज्यादा समय मिलेग. अब भक्त 4 मिनट तक बाबा के सामने सिर झुकाकर अपनी मनोकामना मांग सकते है. हालांकि इससे पहले भक्तों को बाबा की एक झलक ही देखने को मिलती थी. अब बिना धक्का मुक्की आराम से दर्शन कर सकेंगे.  

दो महीने में मंदिर में इन चीजों का किया गया विस्तार

खाटू श्याम जी के मंदिर को बंद कर​ पिछले दो माह में कई बदलाव किए गए हैं. इनमें श्रद्धालुओं के आराम से दर्शन करने के लिए ग्राउंड को 75 फीट बढ़ा दिया गया है. पूरे हिस्से को शेड से कवर कर दिया गया है. लखदातार मैदान में एंट्री गेट से लेकर परिसर और एग्जिट गेट को सीसीटीवी कैमरों से लेस कर दिया गया है. यहां लाइनों को जिगजैग भी किया गया है. मंदिर से दर्शन कर लौटते समय भीड़ और धक्का मुक्की को देखते हुए दरबार पर बड़े गेट लगाए गए हैं. साथ यहां सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम के टॉयलेट और आवास को भी दुरुस्त कर दिया गया है. वहीं इससे पहले 1 जनवरी से मंदिर खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ तैयारियों के पूरी न होने की वजह से इस तारीख पर मंदिर खोलने का फैसला टाल दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.