Pushya Nakshatra 2022: आज है खरीदारी का महामुहूर्त, जानें क्या है ये संयोग और क्यों इसमें शादी करना है मना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 18, 2022, 09:28 AM IST

Pushya Nakshatra Today

धनतेरस और दिवाली से पहले ही कुछ खरीदना चाहते हैं तो आज का दिन बेहद शुभ है. ज्यादा सोचे बिना पुष्य नक्षत्र में करें शुभ खरीदारी. पढ़ें पूरी डिटेल-

डीएनए हिंदी: 'ग्रह-नक्षत्र देखकर ही शुभ काम करने चाहिए'अगर आप भी ऐसा मानते हैं तो आज की तारीख नोट कर लीजिए क्योंकि आज लगा है पुष्य नक्षत्र. आज आप कुछ करना चाहते हैं, कुछ खरीदना चाहते हैं तो सोचिए मत और इंतजार भी मत कीजिए. पुष्य नक्षत्र में किए गए काम और खरीदारी बेहद शुभ मानी गई है. जानिए क्या होता है पुष्य नक्षत्र, क्या खरीदना होगा शुभ और क्या हैं इससे जुड़ी मान्यता-

क्या होता है पुष्य नक्षत्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 27 नक्षत्र होते हैं.पुष्य नक्षत्र इन्हीं में 8वें नंबर पर है. इसे बेहद शुभ माना जाता है. इतना शुभ कि इसे नक्षत्रों का राजा कहा गया है.  इस दिन की गई खरीदारी शुभ फलदायी होती है. यानी जो भी सामान आप खरीदते हैं तो वो लंबा चलता है, उससे बरकत मिलती है. 

यह भी पढे़ं- अक्टूबर में कब कौन सा त्योहार है, दीपावली, छठ, कब है व्रत, पूरा कैलेंडर यहां

क्या है आज पुष्य नक्षत्र का समय
18 अक्टूबर को सुबह 04:25 से 19 अक्टूबर की सुबह 7:02 तक पुष्य नक्षत्र का समय रहेगा. इस बार मंगलवार को पुष्य नक्षत्र होने की वजह से इस दिन वर्धमान नाम का शुभ योग भी बना रहेगा. 

इस नक्षत्र में ये काम होते हैं शुभ
जमीन या वाहन खरीदने की योजना है तो बिना सोचे इस नक्षत्र में ये काम जरूर कर लें. इसके अलावा कुछ भी नया काम शुरू करने का मन हो तो बिना मुहूर्त देखे पुष्य नक्षत्र के दिन ये काम किए जा सकते हैं. मसलन नया कोर्स शुरू करना, कोई भी नई चीज खरीदना, नई किताब लिखना, नया यूट्यूब चैनल बनाना वगैरह...

यह भी पढे़ं- दिवाली के दूसरे दिन पड़ रहा है ये ग्रहण, जानें क्या है समय 

पुष्य नक्षत्र में ना करें ये काम
इतना शुभ समय है फिर भी एक काम है जो इस नक्षत्र में बिलुकल नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन शादी नहीं करनी चाहिए. माता पार्वती के एक श्राप के चलते पुष्य नक्षत्र में विवाह करना अशुभ माना गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.