Shaadi Muhurat 2023: साल 2023 में शादी के लिए कब कब है शुभ लग्न का मुहूर्त, जानिए इसकी सारी डिटेल्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 20, 2023, 03:20 PM IST

Shaadi Mhuhurat 2023: साल 2023 में शादी के मुहूर्त काफी कम माने जा रहे हैं. अप्रैल 2023 में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है.

डीएनए हिंदी: अगर आप शादी (Shaadi Muhurat 2023) के लिए इस साल प्लानिंग कर रहे हैं  और यह चाहते हैं कि इस साल आपकी शादी हो जाए तो इसके लिए शुभ मुहूर्त का भी ध्यान रखना होगा. जनवरी में पिछले महीने जब से मकर संक्रांति हुई है तब से लेकर शादी का दौर जारी है. जनवरी में 8 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त थे. अब सवाल यह है कि आगे कब कितने दिन कब किस महीने में शादी के सही मुहूर्त होंगे.

फरवरी लगभग बीत चुकी है लेकिन मार्च में होलाष्टक लगने के कारण 15 तारीख से कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. इसके बाद अप्रैल ब्रेक के बाद मई में शादी के सीजन की शुरूआत होगी. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक वर-वधू की कुंडली के हिसाब से इनमें से कई तिथियां उनके लिए उपयुक्त नहीं होंगी.

अक्षय तृतीय पर बन रहे हैं ये 6 दुर्लभ संयोग, जानिए तिथि व सोना चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त

जानकारी के मुताबिक जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह कार्य वर्जित रहेंगे. गौरतलब है कि मानसून के सीजन में देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इसके बाद सभी शुभ व मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. भगवान विष्णु दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा का त्याग करते हैं. इसके बाद विवाह के शुभ मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. इस दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह के बाद विवाह की तारीखें निकलने लगती हैं.

7 या 8 मार्च कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त-तिथि व इससे जुड़ी पौराणिक कथा

मार्च 2023 विवाह मुहूर्त: 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, यानी मार्च में 6 दिन उपलब्ध हैं. इसके अलावा
अप्रैल 2023 विवाह मुहूर्त: अप्रैल में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है.
मई 2023 विवाह मुहूर्त: 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 
जून 2023 विवाह मुहूर्त: 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shaadi Muhurat 2023