Surya Grahan 2024: साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा, जानें भारत में कितना होगा असर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 08, 2024, 11:32 PM IST

surya grahan 2024 

Surya Grahan 2024 Timing: साल 2024 का यह पूर्ण सूर्य ग्रहण बेहद खास माना जा रहा है. उत्तरी अमेरिका में ऐसा पूर्ण सूर्य ग्रहण 1970 में लगा था. इस ग्रहण को लेकर लोगों के मन में सवाल भी हैं.

साल 2024 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण (urya Grahan 2024) लग चुका है. भारतीय समयनुसार, ग्रहण रात 9 बजकर 9 मिनट पर शुरू हो गया है और देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, कोलंबिया, आयरलैंड, वेनेजुएला, पुर्तगाल और रूस समेत कई देशों में देखा जा रहा है. भारत में यह गृहण नहीं दिखाई देगा.

इस पूर्ण सूर्य ग्रहण के रास्ते में जो भी इलाके आएंगे, वहां दिन में रात जैसी अनुभूति होगी. कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाएगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण  (Solar Eclipse 2024)  कुछ स्थानों पर 4 मिनट, 28 सेकंड तक रहेगा. महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्यग्रहण का अनुभव करने वाला पहला स्थान मेक्सिको प्रशांत तट होगा, जहां दोपहर लगभग 2 बजे (भारतीय समयनुसार करीब 3 बजे) पर यह घटनाक्रम होगा.


ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि में इन राशियों पर होगी मां दुर्गा की सीधी कृपा, ये 4 ग्रह बनाएंगे धनवान


इस बीच दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के ऊपर आंशिक सूर्यग्रहण शुरू हो गया है. उत्तरी अमेरिका में मेक्सिको के प्रशांत तट से लेकर पूर्वी कनाडा तक लाखों लोग आसमान के साफ रहने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि वे इस खगोलीय घटना को अच्छी तरह देख सकें.

भारत पर कितना असर होगा (Surya Grahan 2024 Sutak Kaal) 
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए यहां इसका कोई असर नहीं होगा. इसमें सूतक काल के नियम भी मान्य नहीं होंगे. ज्योतिषविदों की मानें तो सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में पूजा-पाठ करने पर पाबंदी होती है. लेकिन सूतक काल तभी मान्य होता है, जब सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान हो.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Surya Grahan 2024 Surya grahan Solar Eclipse