बुरे सपने आने से हैं परेशान तो आज ही करें ज्योतिष के ये उपाय, रात में आएगी चैन की नींद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 13, 2023, 02:13 PM IST

बुरे सपनों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में इस समस्या का हल है.

डीएनए हिंदी: रात में अक्सर कुछ अच्छे और बुरे सपने दिखाई देते हैं. इन सपनों (Night Dreams) का असर आपके स्वस्थ्य और दिमाग पर भी पड़ता है. अचानक बुरे सपने आने पर चौंक कर नींद टूट जाती है या फिर डर जाते हैं तो ये उपाय आपके लिए ही है. आप बुरे सपनों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में इस समस्या का हल है. आइए जानते हैं ज्योतिष के ऐसे कौन से उपाय करें, जिनसे बुरे सपने दिखना बंद हो जाएंगे. 

स्वास्थ्य और मानसिक बीमारियों  की तरफ होता है इशारा

अगर किसी को आंख बंद करते ही आपको खराब चीजें दिखाई देती हैं तो मानसिक बीमारियों की तरफ इशारा करती है. आप इन सपनों से छूटकारा पाना चाहते हैं तो आपको निंद्रा देवी यानि की नींद की देवी की पूजा करनी होगी. इसके लिए आप सोते समय निंद्रा देवी के मंत्रों का जाप करेंगे तो बुरे सपने नहीं आएंगे.

ये है निंद्रा देवी का मंत्र
वाराणस्यां दक्षिणे तु कुक्कुटो नाम वै द्विज:। तस्य स्मरणमात्रेण दु:स्वपन: सुखदो भवेत्।।

डरावने सपने से बचने के लिए करें ये उपाय


अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोते वक्त अपने सिर के पास पीपल के पेड़ की जड़ का कुछ अंश रखें लें. इसके साथ ही पांच बार इस मंत्र का जाप करें. इससे आपको बुरे सपने दिखने बंद हो जाएंगा. 

इस मंत्र का करें जाप 
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

सोते समय करें भगवान का स्मरण
 

बुरे सपने और डर को दूर भगाने के लिए रात को सोने से पहले भगवान का स्मरण करें. इससे डरावने सपने नहीं दिखाई देगें. आप हनुमान चालिसा या भगवान भोले के इस मंत्र का 11 बार जाप कर लें. इससे आपको सपने दिखाई नहीं देंगे.

करें इस मंत्र का जाप-
ॐ श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

jyotish tips bad dreams at night nightmare causes astrology effects