Hanuman Ji Tallest Statue: भारत में यहां स्थित हैं हनुमान जी की ऊंची प्रतिमाएं, कई किलोमीटर दूर से ही हो जाते हैं बजरंगबली के दर्शन

Hanuman Ji Tallest Statue: भारत में हनुमान जी के अनेकों मंदिर हैं. कई जगहों पर हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमाएं स्थित है.

Aman Maheshwari | Updated: May 31, 2023, 01:37 PM IST

1

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित हनुमत धाम प्रतिमा 104 फुट ऊंची हैं. शाहजहांपुर के विराट बजरंगी अपने सभी भक्तों के कष्ट दूर करते हैं. इसकी स्थापना 2013 में की गई थी.

2

नांदुरा हनुमान मूर्ति महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के नांदुरा नाम के छोटे से इलाके में स्थित हैं. महाराष्ट्र में स्थित हनुमान जी की यह प्रतिमा करीब 105 फुच ऊंची है.

3

शिमला में सिंदूरी हनुमान जी की 108 फुट ऊंची प्रतिमा स्थित है. यह शिमला के जाखू मंदिर में स्थित है. 2010 में इस प्रतिमा का लोकार्पण किया गया था.

4

ओडिशा राज्य के कोरापुट जिले के दामनजोड़ी शहर में हनुमान जी की देश की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है.  यह करीब 108 फुट से भी ज्यादा ऊंची है. यह प्रतिमा हनुमान जी के पैर से करीब 108 फुट ऊंची है. जबकि जमीन से 144 फुट ऊंची है.

5

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित वीर अभय अंजनी हनुमान स्वामी की यह प्रतिमा हनुमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा की ऊचाई करीब 135 फुट है. इस प्रतिमा की स्थापना 2003 में की गई थी.