Hanuman Ji Tallest Statue: भारत में यहां स्थित हैं हनुमान जी की ऊंची प्रतिमाएं, कई किलोमीटर दूर से ही हो जाते हैं बजरंगबली के दर्शन

Hanuman Ji Tallest Statue: भारत में हनुमान जी के अनेकों मंदिर हैं. कई जगहों पर हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमाएं स्थित है.

डीएनए हिंदीः बजरंगबली प्रभु श्रीराम के परम भक्त हैं. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी (Hanuman Ji) जागृत देवता के रूप में पूजे जाते हैं. यहीं वजह है कि हनुमान जी (Hanuman Ji) को कलयुग का देवता कहा जाता है. हनुमान जी (Hanuman Ji) सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के संकट हर लेते हैं. भारत में हनुमान जी के अनेकों मंदिर हैं. कई जगहों पर तो हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमाएं (Hanuman Ji Tallest Statue) स्थित है. अब भारत में हनुमान जी की असंख्य विशालकाय प्रतिमाएं (Hanuman Ji Tallest Statue) हैं. आज आपको भारत में मौजूद 5 विशालकाय हनुमान जी की प्रतिमा (Hanuman Ji 5 Tallest Statue) के बारे में बताते हैं.

Hanumant Dham Shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित हनुमत धाम प्रतिमा 104 फुट ऊंची हैं. शाहजहांपुर के विराट बजरंगी अपने सभी भक्तों के कष्ट दूर करते हैं. इसकी स्थापना 2013 में की गई थी.

Nandura Hanuman Statue

नांदुरा हनुमान मूर्ति महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के नांदुरा नाम के छोटे से इलाके में स्थित हैं. महाराष्ट्र में स्थित हनुमान जी की यह प्रतिमा करीब 105 फुच ऊंची है.

Jakhu Hanuman Statue

शिमला में सिंदूरी हनुमान जी की 108 फुट ऊंची प्रतिमा स्थित है. यह शिमला के जाखू मंदिर में स्थित है. 2010 में इस प्रतिमा का लोकार्पण किया गया था.

Damanjodi Hanuman Statue

ओडिशा राज्य के कोरापुट जिले के दामनजोड़ी शहर में हनुमान जी की देश की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है.  यह करीब 108 फुट से भी ज्यादा ऊंची है. यह प्रतिमा हनुमान जी के पैर से करीब 108 फुट ऊंची है. जबकि जमीन से 144 फुट ऊंची है.

Veer Abhay Anjaneya Hanuman Swami

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित वीर अभय अंजनी हनुमान स्वामी की यह प्रतिमा हनुमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा की ऊचाई करीब 135 फुट है. इस प्रतिमा की स्थापना 2003 में की गई थी.