Garuda Purana: राजा को भी रंक बना देंती हैं ये 5 आदतें, गरीबी में कटता है जीवन
हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक गरुड़ पुराण है. इसमें व्यक्ति के अच्छे कर्म से लेकर बुरे कर्म और उनकी सजाओं के बारें में बताया गया है, जो व्यक्ति को जिंदगी भर से लेकर मौत के बाद तक भोगनी पड़ती हैं.
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति रात को देर से सोते हैं और सुबह देर से उठते हैं. ऐसे लोगों को आलस घेर लेता है. यह उन्हें जीवन भर सफलता नहीं होने देता. सुबह देर से उठना अशुभता की निशानी होता है. व्यक्ति को जल्द से जल्द इस आदत को छोड़ देना चाहिए.
2
घर के अंदर रसोई घर को अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. यही वजह है कि इसमें सुबह स्नान करके घुसने से लेकर रात को साफ सुथरा रखने की सलाह दी जाती है, जो लोग ऐसा नहीं करते हैं. उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. घर में लक्ष्मी नहीं टिकती हैं.
3
लालच एक बुरी बला है. यह तो ज्यादातर लोग जानते होंगे, लेकिन इसके परिणाम बहुत कम लोगों को पता होते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि लालचन व्यक्ति को असफल बना देता है.
4
जिन लोगों में किसी भी व्यक्ति की पीठ पीछे बुराई करने की आदत होती है. ऐसे लोगों का जीवन समस्याओं से भरा रहता है. इन्हें जीवनभर दुख का सामना करना पड़ता है.
5
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग नियत गंदगी के साथ रहते हैं. वह सुबह स्नान न करने के साथ ही साफ सुथरे कपड़े नहीं पहनते हैं. लोगों यह आदत उन्हें दरिद्र बना देती हैं. ऐसे व्यक्ति को जीवनभर पर अपमान झेलना पड़ता है.