Akshaya Tritiya 2023: घर में हैं ये 5 वस्तुएं तो अक्षय तृतीया से पहले कर दें बाहर, वरना द्वार से ही लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) का पर्व 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा. यह दिन सोना चांदी खरीदने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही खास होता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान हैं. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न कर भक्त अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) का पर्व 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा. यह दिन सोना चांदी खरीदने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही खास होता है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) पर कुछ सावधानियां बरतना बहुत ही जरूरी होता है. इस दिन घर में कुछ चीजों के होने से मां लक्ष्मी द्वार से ही वापस चली जाती है. तो ऐसे में आपको इन चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. 

Akshaya Tritiya 2023

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटी हुई झाड़ू नहीं होनी चाहिए. यदि घर में टूटी झाड़ू हो तो बरकत चली जाती है और मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.
 

Akshaya Tritiya 2023

फटे-कटे जूते-चप्पलों के घर में रखे हो तो घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है. आपके घर में यह दरिद्रता का कारण बनते हैं. अक्षय तृतीया से पहले घर से टूटे जूते-चप्पलों को बाहर निकाल देना चाहिए.
 

Akshaya Tritiya 2023

घर में मौजूद टूटे हुए बर्तन भी अक्षय तृतीया से पहले बाहर निकाल देने चाहिए. यह घर में नकारात्मकता का कारण बनते हैं और घर में अशांति आती है.
 

Akshaya Tritiya 2023

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की कृपा और धन लाभ पाने के लिए सूखे पौधों को घर से निकाल कर बाहर कर दें. आप इन्हें जमीन में गाड़ दे या बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. सूखे पेड़ पौधे वास्तु दोष का कारण बनते हैं और इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है.
 

Akshaya Tritiya 2023

मां लक्ष्मी का वास हमेशा साफ जगह पर होता है. अक्षय तृतीया से पहले घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. अक्षय तृतीया पर कूड़ेदान को गेट के बाहर रखना चाहिए.