Money Tips: कभी नहीं होगी घर में पैसों की किल्लत अगर कर लिया ये काम, लोन चुटकियों में होगा चुकता

व्यक्ति को कड़ी मेहनत और प्रयासों के बाद धन की प्राप्ति नहीं होती है तो उसे धन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष उपाय करने चाहिए.

व्यक्ति को पैसों की तंगी (Money Problems) से कई समस्याएं होती है. यदि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब (Money Problems) हो जाए तो पूरा जीवन ही प्रभावित हो जाता है. लोगों को पैसों को लेकर तनाव होने लगता है और कई बार लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्जा लेना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति का कर्ज के बोझ (Money Problems) तले रहना और भी मुश्किल हो जाता है. यदि आपको भी कड़ी मेहनत और  प्रयासों के बाद धन की प्राप्ति (Money Success Upay) नहीं होती है तो आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष के इन उपायों (Astrology Remedies For Money) तो अपनाना चाहिए. तो चलिए आर्थिक समस्या को दूर करने वाले इन ज्योतिषीय उपायों (Astrology Remedies) के बारे में जानते हैं.

मां लक्ष्मी की पूजा कर दूर होगी आर्थिक तंगी

आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए आपको शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाएं और माता को पीले चावल चढ़ाएं. मंदिर में पूजा के बाद माता लक्ष्मी को घर आने का न्यौता दें और घर आकर माता की चौकी तैयार करें. घर पर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें. आपको यह उपाय 11 शुक्रवार तक लगातार करना है ऐसा करने से आपके जीवन से धन की समस्या दूर होगी.

माता लक्ष्‍मी और भगवान व‍िष्‍णु की आराधना

आर्थिक समस्या और नौकरी व्यापार में नुकसान होने की वजह से आपके जीवन में संकटों का पहाड़ खड़ा हो जाता है. ऐसे में आपको लक्ष्‍मी मां और व‍िष्‍णु भगवान की एकसाथ पूजा करनी चाहिए. आपको यह पूजा शुक्रवार के दिन शुरू करनी चाहिए जिसके बाद लगातार 21 शुक्रवार तक इस नियम को निभाना चाहिए. 

शनिवार को करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, आप शुक्रवार के दिन पूजा अर्चना कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि आप शनिवार को भी धन प्राप्ति के उपाय कर सकते हैं. शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं. शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाते समय आर्थिक तंगी दूर करने की प्रार्थना करें. आर्थिक तंगी दूर करने और धन प्राप्ति के लिए आपको यह उपाय 21 शनिवार तक करना चाहिए. 

हनुमान जी की पूजा से दूर होगी आर्थिक तंगी

मंगलवार के दिन बजरंगबली को प्रसन्न करके भी आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं. मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करें और आर्थिक तंगी दूर करने के लिए प्रार्थना करें. मंदिर के कोने में मन्नत मांगकर एक ईंट रख आए. मन्नत पूरी होने पर मंदिर में प्रसाद चढ़ाए और ईंट के वजन जितना प्रसाद दान करें.