कोर्ट के चक्करों में पड़ने की वजह से परेशान है तो मुट्ठी भर चावल का टोटका बहुत ही कारगर है. एक मुट्ठी चावल लें और उसे कचहरी में कहीं फेंक दें. इस बात का ध्यान रखें कि आपको ऐसा करते हुए कोई देखें नहीं. यह उपाय करने से कभी भी अन्याय नहीं होगा.
2
कोर्ट के मामले में विजय चाहते हैं तो पंचमुखी, सातमुखी या फिर ग्यारहमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. आप कनेर के फूल को पीसकर उसका तिलक लगाकर कोर्ट जाए इससे भी आपको फायदा होगा.
3
कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो घर के मंदिर में 4 गोमती चक्र स्थापित करें. केस के लिए कोर्ट जाते समय इन गोमती चक्र को अपनी दाई जेब में डाल लें. इससे फैसला आपको पक्ष में होगा.
4
आपको तिकोना मूंगा सोने या तांबे में जड़वाकर छोटी उंगली में पहन सकते हैं. ऐसा करने से कोर्ट के केस से जल्द ही छुटकारा मिलेगा और फैसला आपके पक्ष में आएगा.
5
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. आपको कोर्ट के मामले में विजय पाने के लिए घर के मंदिर में सिद्धि विनायक पिरामिड स्थापित करना चाहिए. साथ ही हर बुधवार के दिन ‘गण गणपतये नमो नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से गणेश जी आपके विघ्न दूर करेंगे और आपको कोर्ट के मामले में विजय मिलेगी.