व्यक्ति में आलस की आदत होना सबसे बुरी आदत हैं. जो इंसान कर्म करने की वजाय आलस करता है उसे जीवन में कभी भी सफलता नहीं मिलती है. मां लक्ष्मी भी ऐसे व्यक्ति के पास नहीं जाती है. आलस करने से अमीर व्यक्ति भी गरीब बन जाता है.
2
दिन में सोने की या अधिक सोने की आदत भी व्यक्ति के अमीर बनने में बाधां उत्पन्न करती है. ऐसे व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. सफल होने के लिए सही नींद लेनी चाहिए. जो अधिक सोता है या कम सोता वह सफल नहीं होता है.
3
शास्त्रों के अनुसार, मदिरा यानी शराब को बुद्धि हरण करने वाला बताया गया है. अगर व्यक्ति शराब और नशे में डूब चुका है वह कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है. नशे की आदत लगने के बाद व्यक्ति पहले से मौजूद धन का भी नाश कर देता है.
4
जो व्यक्ति पराई स्त्री के चक्कर में पड़ जाता है उसका नाश होना निश्चित है. शास्त्रों में भी इसका उदाहरण मिलता है. रावण के माता सीता के हरण करने के बाद उसके जीवन का अंत हो गया था.
5
महाभारत काल में पांडवों ने जुआ खेलकर अपना राज्य गवां दिया था. जुआ खेलने से व्यक्ति का नाश होता है. लॉटरी, सट्टा में पैसा लगाने से धन का नाश होता है.