Bamboo Plant Vastu: इस पौधे को लगाने से घर आएंगी खुशियां

Bamboo Plant Vastu: वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इससे आपके घर में भाग्य और धन की प्राप्ति होती है.

घर में बैम्बू प्लांट (Bamboo Plant Vastu) लगाने से कई तरह के लाभ मिलते हैं. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इससे आपके घर में भाग्य और धन की प्राप्ति होती है. यह ना केवल गुड लक के लिए जाना जाता है बल्कि ये हवा को भी स्वच्छ बनाता है. अधिकांश घरों में बैम्बू प्लांट को नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने के लिए लगाया जाता है, लेकिन इससे और भी फायदे होते हैं. आइए जानते हैं बैम्बू प्लांट के क्या-क्या हैं फायदे.

घर में आती है खुशियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर में रखने से गुड लक आता है. बीच-बीच में किसी न किसी प्रकार की खुशखबरी आती रहती है.

धन में होती है वृद्धि

घर में बैम्बू प्लांट को लगाने से धन की वृद्धि होती है. संभावना यह भी माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे. 

इस दिशा में लगाएं ये पौधा

वास्तु के अनुसार इस पौधे को दक्षिण पूर्व दिशा में रखने से बहुत लाभ होता है. इस दिशा को वास्तु में धन की दिशा माना गया है.

बच्चों में एकाग्रता के लिए है फायदेमंद

पश्चिम दिशा में बैम्बू प्लांट लगाने से बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहता है और एकाग्रता से अपने सभी काम करते हैं. 

करियर के लिए होता है फायदेमंद

बांस का पौधा घर में रखने से करियर में बेहतरी होती है. इसके साथ पौधे में नीले रंग का पत्थर डालने से और भी लाभ मिलता है. ध्यान रखें कि पौधे में समय-समय पर पानी डालते रहें.