बुधवार के दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की विधिवत पूजा करने का विधान है. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएं. इसके साथ 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप 108 बार करें. ऐसा करने से भगवान गणेश नाम के समान सभी विघ्न हर लेंगे.
2
इस दिन भगवान को शमी के पत्ते अर्पित करने से मानसिक शांति और व्यापार में बढ़ोतरी का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही 11 बार गणेश चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख शांति का आगमन होता है.
3
बुधवार के दिन मूंग दाल को दान करने से घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं और आशीर्वाद देती हैं. साथ घी और चीनी में मिश्रित सवा पाव उबली हुई हरी मूंग दाल लें और उसे गाय को खिला दें. इसके साथ गाय की परिक्रमा करें. इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
4
बुधवार के दिन वस्त्र धारण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका रंग हरा हो. साथ ही घर से निकलते समय इस पर भी ध्यान दें कि माथे पर सिंदूर का तिलक जरूर हो. अगर हरे रंग का वस्त्र नहीं है तो कम से कम इस रंग का रुमाल जरूर साथ ले लें.
5
इस खास दिन पर अगर आप किन्नरों को शृंगार का सामान दान करते हैं साथ ही उन्हें पैसा देते हैं तो आपके कारोबार में वृद्धि होगी. माना जाता है कि किन्नरों का संबंध बुद्ध ग्रह से है.