Daily Horoscope : कुंभ और मीन के लिए ख़ुशनुमा रहेगा आज का दिन, सिंह राशि वालों के लिए खुलेंगे संघर्ष के रास्ते

आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य बताते हैं कि राशियों में मीन और कुम्भ के प्रति ग्रहों की सहयोग मुद्रा बनी रहेगी.

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और मई की उन्नीसवीं तारीख़, आज का दिन गणेश और विष्णु भगवान् की पूजा का है. यह सभी दुर्गुणों और अशुभ फलों से मुक्ति देगा. आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य बताते हैं कि राशियों में मीन और कुम्भ के प्रति ग्रहों की सहयोग मुद्रा बनी रहेगी. उन्हें अपनी मेहनत का फल मिलेगा, वहीं मकर और सिंह के लिए सब थोड़ा मुश्किल होगा. जानिए अन्य राशियों का भी हाल.   

मेष और वृष

मेष - साझेदारी में लंबे समय से आ रहा तनाव आज ख़त्म हो सकता है. बजट गड़बड़ाने चिंता रहेगी. मित्रों का सहयोग कार्यों को पूर्ण करेगा. खर्च की अधिकता रहेगी.

शुभ अंक - 5                शुभ रंग - हरा

उपाय - राम रक्षा स्रोत का पाठ करना शुभ रहेगा.

        

वृषभ - किसी बड़े कार्य की योजना बनेगी. अपनी आगामी रणनीति किसी को न बताए अन्यथा कार्याे में व्यवधान निश्चित है. संतान सुख की प्राप्ति से मन प्रसन्न होगा. नए संबंधो का लाभ मिलेगा.

शुभ अंक - 2                 शुभ रंग - सफेद

उपाय – हनुमान जी को चोला अर्पित करें.

मिथुन और कर्क

मिथुन राशि 
सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएं उसके प्रति सावधान रहें. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है. इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ.
भाग्यांक: 3

कर्क राशि 
शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. आपको ऐसी परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएं. हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं. ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा. हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है.
भाग्यांक: 6
 

सिंह और कन्या

सिंह
आज आपका ध्यान काम पर कम रहेगा. दिन का आरंभिक भाग आलस्य की भेंट चढ़ेगा. कारोबारी लोग मध्याह्न के बाद कसर पूरी कर लेंगे. आज आपके किसी सरकारी उलझन में भी फंसने की संभावना है. रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - गाय की सेवा करें.

कन्या
आज काम पर अधिक निश्चिंत रहेंगे. किसी नजदीकी व्यक्ति की जमानत अथवा समझौता भी कराना पड़ेगा. महिलाओं आज घरेलू वस्तुओं की खरीदारी के साथ ही व्यक्तिगत कार्यां पर अधिक खर्च करेंगी. सामाजिक अथवा पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - सूर्य को अर्घ्य दीजिए.

तुला और वृश्चिक

तुला
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह से ही आर्थिक आयोजन करें सफलता कीसंभावनाए बढ़ेंगी. आज आप योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे, जिससे सफलता की संभावना भी शत प्रतिशत रहेगी. विरोधी आपकेआगे विफल रहेंगे.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद
उपाय- जरूरतमंद को वस्त्रों का दान करें

वृश्चिक
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. काम काज को लेकर दिन के आरंभ से मन मे कोई गुप्त चिंता रहेगी. जिसका निराकरणमध्यान बाद ही सम्भव होगा. शारीरिक रूप से आज चुस्त अनुभव करेंगे. खरीददारी करने का मन बनेगा. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
उपाय- हनुमान जी को चोला अर्पित करें


 

धनु और मकर


धनु
सेहत सामान्य रहेगी. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी, जिससे लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी. सरकारी कार्य भी थोड़े बौद्धिक श्रम से बना लेंगे. परिजनों के साथ संबंधों में निकटता आएगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – संतों का आशर्वाद लें.

मकर
खरीदारी करने का मन बनेगा. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें. कार्य क्षेत्र पर छोटी सी चूक से बड़ा नुकसान होने की संभावना है. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे. इसका ध्यान रखें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय – भगवान का पूजन पीले कनेर पुष्पों से करें.
 

कुंभ और मीन

कुंभ
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा. दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च होगा. सेहतआज सामान्य रहेगी. घर मे वातावरण शांत रहेगा.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- सूर्य को अर्ध्य दीजिए

मीन
आज के दिन आप अपनी महत्त्वकांक्षाओ की पूर्ति कर सकेंगे. कार्य क्षेत्र से धन के साथ सम्मान की भी प्राप्ति होगी. धन लाभ के प्रबलयोग है परंतु जल्दबाजी में गलत जगह निवेश भी हो सकता है. जिसके नुकसान भविष्य में उठान पड़ सकते है. सोच समझकर फैसलाकरें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- साबुत उड़द का दान करें