शास्त्रों में मंगल कलश को बहुत ही शुभ माना जाता है. धन लाभ के लिए इसे घर में स्थापित करने की सलाह दी जाती है. इसके लिए कलश में जल भरकर इशान कोण में रख दें. जिसके बाद इसमें तांबे का सिक्का और नारियल के पत्ते डालकर इसके मुख को ढक दें.
2
मां लक्ष्मी और कुबेर देव की छाप वाले सिक्के घर में लाने से भी तरक्की की राह खुल जाती है. आपको ऐसे तीन सिक्कों को पर्स या तिजोरी में रखना चाहिए. इससे भाग्य का साथ मिलता है और व्यक्ति को सभी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.
3
मछली की मूर्ति और तस्वीर को भी बहुत ही शुभ माना जाता है. जीवन में सुख-समृद्धि के लिए घर में चांदी की मछली की प्रतिमा ला सकते हैं. मछली की पेंटिग लगाने से भी लाभ होता है.
4
सफेद कौड़ियों को घर में लाने से धन लाभ के मार्ग खुलते हैं. इन्हें लाल या पीले कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखना चाहिए. ऐसा करने से धन बहुत तेजी से खिंचा चला आता है.
5
मां लक्ष्मी, कुबेर देव और गणेश जी की प्रतिमा घर में स्थापित करना भी बहुत ही अच्छा होता है. इससे मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा से धन की कमी नहीं होती है. विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा से सभी कार्य संपन्न होते हैं. आपको प्रतिमा स्थापित करने के बाद रोजाना पूजा करनी चाहिए.