Dhanteras 2024: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये 5 चीजें, खाली हो जाएगी तिजोरी

दिवाली सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. यह पांच दिनों का त्योहार होता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. इस दिन धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही खरीदारी करना भी शुभ होता है, लेकिन इस दिन भूलकर भी कुछ चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

नितिन शर्मा | Updated: Oct 23, 2024, 02:39 PM IST

1

धनतेरस पर इन चीजों को गलती से भी नहीं लाना चाहिए. इससे धन के देवता कुबेर के साथ ही मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. धनवान व्यक्ति भी रातों रात कंगाल हो जाता है.

2

धनतेरस पर भूलकर भी घर में पुरानी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा और परेशानियां लेकर आ सकती हैं.

3

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, धनतेरस पर प्लास्टिक या सिंथेटिक से बनी चीजें न खरीदें. ये चीजें वास्तु शास्त्र के हिसाब से शुभ नहीं मानी जाती. यह सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश में बाधा उत्पन्न करती हैं.

4

धनतेरस को खुशियों का त्योहार माना जाता है. इस दिन भूलकर भी काले रंग का सामान न खरीदें. यह अशुभ होता है. 

5

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, धनतेरस पर बर्तन लेना भी शुभ माना जाता है, लेकिन कांच के बर्तन लेना शुभ नहीं होता. इस दिन इन्हें खरीदने से बचना चाहिए. इससे घर की सुख-शांति भंग हो जाती है.

6

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें जैसे कील, चाकू या बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. यह भाग्य को प्रभावित करती है.