Diwali 2024 Upay: आज तिजोरी में रख दें ये 5 चीजें, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Diwali 2024 Upay: इस बार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ माता की कृपा प्राप्ति के उपाय दोनों दिन ही शुभ मुहूर्त में अपना सकते हैं. इन उपायों को कर घर में धन की कमी नहीं रहेगी. पैसों से तिजोरी भरी रहेगी.
हर कोई घर में पैसों से लेकर सोने और चांदी के आभूषण तिजोरी में रखते हैं. तिजोरी का संबंध धेन से होता है. ऐसे में दिवाली की रात लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद इन चीजों को तिजोरी में रखने से धन और वैभव की कमी नहीं रहती.
2
आज दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद तिजोरी में इन चीजों को रखने से आर्थिंक तंगी दूर हो जाएगी. तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी.
3
मां लक्ष्मी की पूजा में माता रानी को सुपारी चढ़ाई है. पूजा के बाद इस सुपारी को उठाकर तिजोरी में रख दें. इसे गौरी और गणेश का रूप माना जाता है. सुपारी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. इससे माता रानी की आशीर्वाद प्राप्त होगा.
4
तिजोरी में 10 रुपये की नोट की गड्डी रखना भी शुभ होता है. अगर 10 की गड्डी नहीं मिल रही है तो तांबा, चांदी या फिर पीतल का सिक्का भी रख सकते हैं.
5
दिवाली के दिन माता रानी की पूजा के बाद तिजोरी में गोमती चक्र रखना भी शुभ होता है. इससे धन संपत्ति में वृद्धि होती है. माता रानी की कृपा प्राप्त होती है.