Diwali 2024 Plant: दिवाली से पहले घर ले आएं ये पौधे, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी खूब बरसेगा पैसा

दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को आता है. यह हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर देव, भगवान गणेशजी और मां सरस्वती की पूजा की जाती है. वहीं घर में इन पौधों को लगाने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है. 

नितिन शर्मा | Updated: Oct 26, 2024, 09:40 AM IST

1

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं. इन्हीं में से घर में पौधों को लगाना भी है. घर में इन पौधों को लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. खूब धन और संपत्ति प्राप्त होती है.

2

दिवाली से पहले घर में क्रसुला यानी जेट प्लांट लगा लें. इस लगाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. यह पैसे को आकर्षित करता है. 

3

सफेद पलाश का पौधा घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. यह मां लक्ष्मी प्रिय होता है. इसके फूल माता रानी को अर्पित किये जाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

4

हिंदू धर्म में तुसली के पौधे का बड़ा महत्व है. इसे भगवान विष्णु का प्रिय और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. वैसे तो यह ज्यादातर घर में होता है. अगर तुलसी आपके घर में नहीं है तो दिवाली से पूर्व जरूर ले आएं. यह सकारात्मकता लाता और खुशियों को आकर्षित करता है.

5

मनी प्लांट को धन से जोड़कर देखा जाता है. कहा जाता है कि यह पौधा जिस घर में हरा भरा रहता है. वहां धन की कमी नहीं होती. यह पौधा धन, समृद्धि और खुशहाली को आकर्षित करता है.