Bhagwan Vishnu Kripa: गुरुवार को करें विष्णु की पूजा, इन उपायों से होंगे प्रसन्न और करेंगे धन की बारिश

गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने से वह खुश होते हैं और आपके ऊपर उनकी कृपा होती है. आईए जानते हैं कैसे उन्हें प्रसन्न किया जाए, क्यां हैं वे उपाय

डीएनए हिंदी: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. वैसे तो हर दिन किसी ना किसी भगवान की पूजा की जाती है. गुरुवार को विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त पूरी विधि के साथ उनकी पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि उनकी पूजा करने से आपके घर में धन संपत्ति की कभी कमी नहीं होती है क्योंकि मां लक्ष्मी भी उनके साथ पूजी जाती हैं. ऐसे में वे भी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा होने से आपके घर में धन की बरसात होती है   

केले के पेड़ की पूजा करें 

केले के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं
 

विष्णु को करें पाठ

गुरुवार को भगवान विष्णु के आगे घी का दीया जलाकर उनका पाठ करने से घर में धन आता है.गुरु को धन का कारक कहा जाता है.
 

पीले रंग का वस्त्र पहने

गुरुवार को पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए, पीला रंग भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, हल्दी और तिलक लगाकर बैठें और पूजा करें 

पीले रंग की चीजें करें दान

इस दिन आप पीले रंग के चावल, कपड़े या फिर पीली रंग की कोई भी चीज दान कर सकते हैं. दान से आपको पुण्य मिलेगा और घर में सुख आएगा 
 

मां लक्ष्मी की भी करें पूजा

विष्णु भगवान के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए, इससे लक्ष्मी देवी प्रसन्न होती हैं और मनचाहा फल देती हैं