What not to do when sun sets: अगर डूब रहा है सूरज तो न करें ये गलतियां, घर में छा जाएगा हमेशा के लिए अंधियारा
अगर आपके घर में सुख-शांति, धन और सफलता की कमी है तो ध्यान दें कहीं आप शाम के समय रोज कुछ काम तो नहीं करते. ज्योतिष में कुछ काम शाम को निषेध माना गया है.
| Updated: Nov 05, 2024, 08:02 AM IST
1
सूर्यास्त के बाद हमें हल्दी का दान नहीं करना चाहिए. क्योंकि हल्दी का संबंध स्त्री देवताओं से है. और यही सुमंगली का प्रतीक है. इतना ही नहीं, यह बृहस्पति देव को भी प्रिय है. सूर्यास्त के बाद दान देने से हमारी कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है. और हमें भगवान विष्णु के क्रोध का सामना करना पड़ता है. इससे जीवन में कई परेशानियां आती हैं. पारिवारिक कलह, धन संबंधी समस्या आदि हो सकती है. इसलिए सूर्यसदा के बाद आपको किसी को भी हल्दी का दान नहीं करना चाहिए. आप सूर्यास्त से पहले हल्दी का दान कर सकते हैं.
2
शास्त्रों में शाम के समय को देवी लक्ष्मी का समय माना गया है. इस दौरान घरों में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में सूर्यास्त के बाद धन का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करके आप देवी लक्ष्मी का अपमान कर रहे हैं ताकि देवी लक्ष्मी नाराज हो जाएं और आपके घर से दूर हो जाएं. सूर्यास्त के बाद धन का दान करने से दरिद्रता आती है और आपका धन या धन भी कम हो जाएगा.
3
सूर्यास्त के बाद दूध और दही का दान न करें. दूध और दही का रंग सफेद होता है और इन्हें चंद्रमा से प्रभावित माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद और चंद्रोदय के समय दूध और दही का दान करना देवी लक्ष्मी का अपमान होता है. सूर्यास्त के बाद किसी को दूध और दही का दान करने से घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है और घर में दरिद्रता बढ़ती है.
4
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद सोना अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शाम के समय सोने से मां लक्ष्मी नाराज़ होती हैं और घर में दरिद्रता आती है. शास्त्रों के मुताबिक, सूर्यास्त के तीन घंटे बाद तक सो जाना चाहिए
5
सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से देवी लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं और घर से सुख-शांति चली जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद कुछ काम करने से जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं.
आप सूर्यास्त के बाद इन चीजों का दान करते या ये का करते हैं तो आपको कोई पुण्य नहीं मिलेगा बल्कि आप दोबारा पाप के भागी बनेंगे. इससे आपके घर में दरिद्रता, पारिवारिक कलह और आर्थिक परेशानियां पैदा होंगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)