Hartalika Teej 2022: हरितालिका तीज पर इन चीजों के दान से मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद

Hartalika Teej Daan : हरतालिका तीज बेहद कठिन व्रत में शुमार है और इसे पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. इस निर्जला व्रत में भगवान‍ शिव और पार्वती की पूजा की जाती है और दान का भी विशेष महत्‍व होता है. तीज पर कुछ खास चीजों का दान दांपत्‍य जीवन में खुशहाली लाता है.

ऋतु सिंह | Updated: Aug 29, 2022, 10:51 AM IST

1

हरितालिका तीज व्रत के दिन चावल का दान महापुण की प्राप्ति कराता है. ध्‍यान रहें कि चावल पर एक गुड़ की डली जरूर रखें. 
 

2

हरितालिका तीज गरीब या किसी ब्राह्मण को वस्त्र का दान जरूर करें. जरूरतमंदों का वस्‍त्र का दान बहुत शुभ माना गया है. 

3

हरतालिका तीज पर अनाज का दान पुण्‍य फल प्राप्ति कराता है. इस दिन गेहूं या गेहूं के आटे का दान करें. 
 

4

किसी तरह के फल का दान अमोघ पुण्‍य की प्राप्ति कराता है. कोशिश करें कि इस दिन लाल रंग का फल दान करें. 
 

5

हरितालिका तीज के दिन चने की दाल का दान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन चीजों का दान करने के बाद सुहागन महिलाएं पानी पिएं. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

6

अगर आपके सुहाग पर किसी भी प्रकार का संकट है या दांपत्‍य जीवन में प्रेम की कमी है तो आपको हरतालिका तीज के दिन पूजा में सुहाग की दो थाली सजानी चाहिए. एक थाली आप दान करने के लिए रखें. किसी भी बुजुर्ग सुहागनि महिला को ये दान दें और उसके पैर छूएं और उसके माथे के सिंदूर को अपने माथे में भी लगाएं. इससे आपके संकट कट जाएंगें. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.