Eid Ul Fitr 2022: इन पकवानों के जरिए अपनी ईद को बनाइए खास
Eid 2022 : आइए जानते हैं कि ईद की दावत में किस तरह के खास व्यंजनों को परोसा जाता है.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 02, 2022, 05:58 PM IST
रमज़ान के दिनों में और ईद के दिन खजूर के इस्तेमाल से बनी Milk Shake को परोसा जाता है. यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.
ब्रेड और खोए की बनी, शाही टुकड़े के नाम से मशहूर इस मिठाई को हर जगह पसंद किया जाता है. ईद के दिन भी दावत में इस पकवान को परोसा जाता है.
शीर खोरमा ईद की पहचान है. इसे घर में इस खास मौके पर बनाया जाता है. शीर का मतलब है दूध और कुर्मा खजूर को कहा जाता है.
फिरनी को भी ईद की महचान माना जाता है. टूटे हुए चावल से बनी फिरनी में गुलाब-केसर का स्वाद इस त्योहार में चार-चांद लगा देते हैं.
दुनियाभर में मशहूर बिरयानी को ईद के दिन भी बड़े चाव से खाया जाता है. स्वाद के साथ-साथ यह सेहत में भी फायदेमंद होता है.