Ganesh Chaturthi: 2017 से 2023 तक, पिछले 7 सालों में इन खास अवतार में दिखे लालबाग के राजा, देखें तस्वीरें
Lalbaugcha Raja 2023: हर साल गणेश उत्सव के दौरान लालबाग के राजा अलग-अलग अवतार में नजर आते हैं. यहां देखिए 2017 से लेकर 2023 तक के लालबाग के राजा की झलक..
साल 2017 में एक भव्य सिंहासन सजाकर उसपर लालबाग के राजा को बैठाया गया था. रंग बिरंगी पोशाकों में लाल बाग के राजा का ये स्वरूप देखकर भक्तों का मन खिल उठा था. लाल बाग के राजा का यह स्वरूप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करता है.
2
2018 में लालबाग के राजा का भव्य पंडाल सजाया गया था, लालबाग के राजा का यह स्वरूप 2018 का है. बता दें कि गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भक्त लालबाग के राजा का दर्शन करने आते हैं.
3
2019 में लालबाग के राजा का पंडाल चंद्रयान 2 के मिशन से प्रेरित था और पंडाल अंतरिक्ष की थीम पर सजाया गया था. प्रतिमा के पीछे अंतरिक्ष का दृश्य था और इसमें अंतरिक्ष यात्रियों, उपग्रहों को दिखाया गया था.
4
साल 2020 में कोविड के चलते लालबाग के राजा की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई थी. बता दें कि पद्य पूजा समारोह के बाद मंडल में ही लालबाग के राजा की मूर्ति बनाई जाती है और मूर्ति बनाने में लगभग एक से दो महीने का समय लगता है.
5
साल 2021 में लालबाग के राजा को शेषनाग पर विराजमान किया गया था. लालबाग के राजा का यह स्वरूप उनको भक्तों को खूब पसंद आए था.
6
साल 2022 में लालबाग के राजा को सामान्य रूप दिखाया गया था और अपने भक्तों को सुंदर छवि में लालबाग के राजा भगवान गणपति ने दर्शन दिए थे.
7
यह है लालबाग के राजा का इस साल का पंडाल, इस साल लालबाग के राजा का भव्य पंडाल सजाया गया है. ऐसे में दूर दूर से लोग भगवान गणपति का दर्शन करने आ रहे हैं. हर साल यहां गणेश उत्सव के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान का दर्शन करने आते हैं.