श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर, मयूर विहार (Shri Subha Siddhi Vinayaka Mandir, Mayur Vihar)
मयूर विहार के श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर में बप्पा को फूल, नारियल, केला और सेंधा चढ़ाया जाता है. यह मंदिर तमिल डिजाइन पर बनाया गया है.
2
गणेश मंदिर, कनॉट प्लेस (Shri Ganesh Mandir, Connaught Place)
दिल्ली का दिल यानी कनॉट प्लेस में मौजूद गणेश जी का यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यह प्राचीन हनुमान मंदिर के नजदीक ही स्थित है. गणेशोत्सव के दौरान आप इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.
3
श्री विनायक मंदिर, नोएडा सेक्टर 62 (Sri Vinayaka Mandir, Noida Sector 62)
भगवान गणेश जी को समर्पित नोएडा के सेक्टर 62 में स्थित श्री विनायक मंदिर भी बहुत ही प्रसिद्ध है. गणेश चतुर्थी के मौके पर इस मंदिर को अच्छे से सजाया जाता है.
4
श्री विनायक मंदिर, सरोजनी नगर (Shri Vinayaka Mandir, Sarojini Nagar)
दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में भगवान गणेश जी क एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में भगवान गणेश जी की दक्षिण भारत के तरीके से पूजा की जाती है. आप इस श्री विनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन के लिए जा सकते हैं.
5
श्री सिद्धिविनायक मंदिर, द्वारका सेक्टर 12 (Shri Siddhivinayak Mandir, Sector 12 Dwarka)
गणेश चतुर्थी के अवसर पर आप द्वारका के सेक्टर 12 मेट्रो के पास मौजूद श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. यहां पर बप्पा अपने वाहन चूहे के साथ विशाल मूर्ति के रूप में खड़े हैं.