हिंदू धर्म में व्यक्ति के मरने के बाद उसके मुख में तुलसी पत्ते और गंगा जल डाला जाता है. यदि व्यक्ति के अंतिम समय का पता चल जाए तो मरने से पहले ही उसके मुंह में गंगाजल डाल देना चाहिए. इससे व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है. इसके बाद व्यक्ति को मृत्यु पश्चात स्वर्ग में स्थान मिलता है.
2
गरुड़ पुराण में इस बात का उल्लेख है कि मृत्यु के समय व्यक्ति के पास तुलसी मौजूद हो तो अच्छा माना जाता है. जब व्यक्ति की अंतिम सांसे चल रही हो तो उसे तुलसी के पास लेटा दें. आप व्यक्ति के माथे पर तुलसी के पत्ते और मंजरी भी रख सकते हैं. इस उपाय को करने से आत्मा यमलोक नहीं जाती है.
3
काले तिल को भगवान विष्णु के मेल से उत्पन्न माना जाता है. व्यक्ति की मृत्यु से पहले काले तिल का दान करा दें तो उसकी आत्मा को यमदूत नहीं सताते हैं.
4
कुश घास को बहुत ही शुद्ध और पवित्र माना जाता है. व्यक्ति को मरने से पहले कुश के आसनपर लेटाकर उसके मुंह में तुलसी के पत्ते डाल दें तो उसकी आत्मा बैकुंठ को प्राप्त होती है. बैकुंठ लोक में भगवान विष्णु निवास करते हैं.