आज गौरी-शंकर को प्रसन्न करने के लिए हरियाली तीज पर लगाएं इन चीजों का भोग, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति

Hariyali Teej 2023: चलिए जानते हैं कि भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए हरियाली तीज पर किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.

Aman Maheshwari | Updated: Aug 19, 2023, 06:00 AM IST

1

हरियाली तीज पर खीर का भोग लगाने से महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं. चालव और मखाने से बनी खीर का महादेव को भोग लगाना चाहिए. इससे जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

2

आटे और सूजी से तैयार मेवे के साथ बना मालपुआ का भोग शिव जी को लगाना अच्छा होता है. शिव जी को मालपुआ चढ़ाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

3

हरियाली तीज की पूजा पर आप भगवान शिव और माता पार्वती को सूजी के हलवे का भोग लगा सकती है. इससे दरिद्रता दूर होती है और घर में खुशिंया बनी रहती है.

4

घेवर का सावन के महीने में विशेष महत्व होता है. घेवर एक ऐसी मिठाई है जो इन सावन के दिनों में ही बहुत ज्यादा खाई जाती है. मां पार्वती और शिव जी को घेवर का भोग लगाने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

5

काजू, बादाम, किशमिश, छुआरो और खोपरे की पंचमेवा प्रसाद भगवन शिव को चढ़ाना शुभ होता है. आपके पास भोग के लिए कोई चीज उपलब्ध नहीं है तो आप पंचमेवा का भोग लगा सकते हैं.