Vastu Tips: इन पांच चीजों का हाथों से गिरना लाता है अशुभ संकेत, जानिए क्या क्या

वास्तु (Vastu) में कहते हैं कि कुछ चीजों का नीचे गिरना बहुत ही अशुभ होता है. जैसे चावल, शुगर, तिल (Rice, Sugar) ये चीजें अगर हाथों से नीचे गिर जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. कहते हैं घर में इससे धन की कमी होती है और नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. चलिए जानते हैं किन चीजों का हाथों से गिरना अशुभ होता है और क्यों 

डीएनए हिंदी: जिंदगी में हमारे साथ जो कुछ भी अच्छा या बुरा होता है, हम उसे वास्तु (Vastu Shashtra) से जोड़ लेते हैं. अगर जल्दीबाजी में हमारे हाथों से कुछ गिर जाए तो हम उसे शगुन और अपशगुन से जोड़ देते हैं.  

चावल

कहते हैं चावल का हाथों से गिरना अशुभ होता हैं, इससे घर में धन की कमी आती है और नकारात्मक ऊर्जा भी फैलती है.वैसे तो अक्षत को पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है 
 

दूध 

दूध का गिरना बहुत ही अशुभ होता है, कहते हैं गैस पर रखा हुआ दूध का जलना या गिरना भी अशुभ संकेत लेकर आता है. इससे घर में वातावरण में अशांति होती है

नमक 

नमक का इस्तेमाल किचन में बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में नमक गिर ही जाता है लेकिन नमक गिरना नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है. घर में आर्थिक दिक्कत आती है 

शंख

शंख को पूजा पाठ और घर की शुद्धि के लिए बजाते हैं, इसकी आवाज से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है लेकिन अगर यही हाथों से गिर जाए तो गड़बड़ हो जाती है. 
 

सफेद तिल

तिल का इस्तेमाल कई धार्मिक कार्यों में किया जाता है. पितरों के तर्पण में तिल का उपयोग किया जाता है.मान्यता है कि तिल में मौजूद तत्व जीवन की नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने में सहायक होते हैं.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिल का हाथ से गिरना अच्छा संकेत नहीं होता. इससे जीवन की शुभता में कमी आती है.