अगर गलती से खा लिया हो अशुद्ध प्रसाद, इस तरीके से करें प्रायश्चित

हिंदु मान्यताओं के अनुसार अगर आपने कभी अनजाने में प्रसाद के स्थान पर कोई अशुद्ध चीज खा ली तो फिर उसका शुद्धिकरण करना जरूरी होता है. आइए जानते है कैसै

सुमित तिवारी | Updated: Sep 21, 2024, 09:20 PM IST

1

अगर आप गलती से कभी अशुद्ध प्रसाद खा ले तो शुद्धिकरण के लिए आफ जप, पूजा या अनुष्ठान कर सकते हैं. 

2

नकारात्मक कार्यों के बुरे असर बचने के लिए आपको दान पुण्य और अच्छे कर्म करने चाहिए. इससे आपके अंदर जो आत्मग्लानि घर कर जाती है.

3

हिंदु मान्यताओं के अनुसार गंगाजल को पवित्र माना गया है. इसमें आपके सारे पापों को नष्ट करने की क्षमता होती है.

4

भक्ति में हमेशा आपके मन को पवित्र करने की शक्ति होती है. अगर आपने भूलवश अशुद्ध प्रसाद का सेवन करते है तो अपने ईष्ट से प्रार्थना कर प्रायश्चित कर सकते हैं.

5

अगर गलती से आप अशुद्ध प्रसाद का सेवन कर लिया है तो आप साधारण तरीके से भगवान के सामने हाथ जोड़कर क्षमा प्रार्थना कर सकते हैं.